राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल पर शिकायतों की निराकरण में रतलाम जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर
रतलाम 4 अप्रैल 2024/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत बनाए गए राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल एनजीएसपी पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण में रतलाम जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम के निर्देशन में जिले में शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है।
लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत जिले में शिकायतों के निवारण के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रृंगार श्रीवास्तव के नेतृत्व में परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री अरुण पाठक तथा टीम द्वारा लगातार शिकायतों के निराकरण में सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल पर जिले में 106 शिकायत में प्राप्त हुई है जिनका शत–प्रतिशत निराकरण किया गया है। इसी प्रकार सी विजील एप पर ऑनलाइन प्राप्त 35 शिकायतों में से 31 शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है, शेष चार शिकायतें डमी रूप में प्राप्त हुई है। इसके अलावा ऑफलाइन प्राप्त हुई 12 शिकायतो में से 11 शिकायतें निराकृत की जा चुकी हैं।