RATLAM

मातृ एवं बाल मृत्‍यु समीक्षा बैठक का आयोजन

Published

on

मातृ एवं बाल मृत्‍यु समीक्षा बैठक का आयोजन

रतलाम 5 अप्रैल 2024/ रतलाम के एमसीएच  अस्‍पताल में मातृ एवं बाल मृत्‍यु समीक्षा बैठक का आयोजन सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागरजिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरीलप्रसूति एवं स्‍त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता शर्माडॉ. सरिता खंडेलवालडॉ. सुनीता गामडडॉ. प्रीति रायकवार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.सी. डामोरडॉ. ए.पी. सिंहआरएमओ डॉ. अभिषेक अरोराअस्‍पताल प्रबंधक डॉ. शिवम श्रीवास्‍तवमेटरन सिस्‍टरनर्सिंग ऑफिसर    डीसीएम श्री कमलेश मुवेल  की मौजूदगी में किया  गया।  

बैठक में जिला चिकित्‍सालय में हुए मातृ मृत्‍यु एवं शिशु मृत्‍यु के प्रकरणों के बारे में  विस्‍तार से चर्चा की गई तथा आगामी समय में कोई भी मृत्‍यु ना हो, इस संबंध में सुधारात्‍मक कार्यवाही करने के संबंध में चर्चा की गई। सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल के संबंध में सभी प्रोटोकॉल आधारित सेवाऐं प्रदान करने  के संबंध में निर्देशित   किया। 

उन्‍होंने सभी आवश्‍यक उपकरणोंसंसाधनोंआवश्यक दवाईयों के पर्याप्‍त इंतजाम कर सभी प्रकार की समय पर सेवाऐं प्रदान करने के निर्देश दिए। जोखिम वाली माताओं की विशेष   देखभालगर्भावस्‍था के समय जांचआयरन फ़ोलिक एसिड गोलियों की प्रदायगीसमय-समय पर फालोअपप्रसव पश्‍चात देखभालएनआरसी में परामर्श एवं देखभालएसएनसीयू से डिस्‍चार्ज बच्‍चों का फालोअप करनेगुणवत्‍तपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा सेवाएं प्रदान करने के   लिए निर्देशित किया  गया। 

Trending