रतलाम 5 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आधिकाडिक मतदान के उद्देश्य को लेकर मतदाता जागरूकता आयोजनों का सिलसिला लगातार जारी है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में जिले में विभिन्न शासकीय विभाग को द्वारा प्रतिदिन आयोजन किया जा रहे हैं। जिला नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास तथा स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या तथा अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा गतिविधियों का आयोजन में सक्रियता के साथ कार्य किया जा रहा है।
आयोजनों के सिलसिले मैं शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त समन्वय में गतिविधि आयोजित की गई। जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों, अस्पतालों पर स्वास्थ्य शिविरों तथा टीकाकरण के साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान मतदाता सम्मेलन तथा वोटर हेल्पलाइन 1950 की जानकारी दी गई। शिकायत क्यों के लिए शिकायत की जाने हेतु आयोग द्वारा बनाए गए सिविजिल ऐप के बारे में बताया गया। इस दौरान मतदाता शपथ तथा हस्ताक्षर भी कराए गए। विभिन्न आयोजनों में जिला मीडिया अधिकारी स्वास्थ्य श्री आशीष चौरसिया, श्रीमती सुशीला व्यास, श्रीमती नीलम वाघेला, श्रीमती ज्योति सोनी, सुश्री उषा लिंबोदिया, सुश्री हेमलता गहलोत, श्रीमती मालती शर्मा, श्रीमती हेमलता गेहलोत, श्रीमती सरला कुरील आदि उपस्थित रहे।
आबकारी विभाग द्वारा 21 हजार से अधिक की अवैध शराब जब्त
रतलाम 5 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता लागू होने पर जिला कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन एवम् नेतृत्व में, अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सघन तलाशी की जा रही है।
आबकारी दल द्वारा 04 अप्रैल को ग्राम ईसरथुनी में मंथन पिता रघुवीर के मकान की तलाशी लेने पर 40 पाव विदेशी मदिरा, 10 बीयर बोतल, 25 पाव देशी मदिरा मसाला तथा 25 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 10 हजार 700 है। वहीं प्रभारी अधिकारी चेतन वैद एवं स्टाफ द्वारा ग्राम लालगुवाडी से रीतेश पिता मुकेश गुजर से 24 नग बीयर केन व 55 पाव प्लेन देशी एवं विदेशी मदिरा, ग्राम कनेरी मे विनोद पिता रमेश गुजर से 25 पाव जब्त किए गए, ज़ब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 9 हजार 500 रुपए है। इसी तरह काला गोरा भेरू स्थित कालका ढाबे से राहुल पिता मोहन के आधिपत्य से 14 नग बीयर के जब्त किए गए ज़ब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 1 हजार 680 है। उक्त कार्यवाही में आबकारी वृत्त प्रभारी वंदना अग्रवाल, आबकारी उपनिरीक्षक ए.के. दवे तथा आबकारी आरक्षक संतोष नेका, भावना खोड़े, बन सिंह की सक्रिय भूमिका रही। अपराधों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।