झाबुआ – कल व्यापारी संघ द्वारा अपने स्थाई प्रकल्प के अंतर्गत नगर के मुख्य स्थल पर भीषण गर्मी में राहगीर की प्यास बुझाने पानी की नान समाज सेवी प्रदीपजी रूनवाल,बिट्टू सिंगार,घनश्याम भाटी ,पंकज मोगरा,अजय रामावत,राजेश शाह,मनोज कटकानी,पारस चोरडीया,संतोष प्रधान,विमल कटकानी,संजय गांधी,सुधीर रूनवाल,योगेंद्र नाहर,संजय कटकानी,दीपक डोडियार एवम व्यापारी साथियों के विशेष आतिथ्य में वितरित की। सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार कांठी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया की नगर के अधिकतर स्थल पर यह देखा गया की राहगीर को भीषण गर्मी में खासकर ग्रामीण अंचल से आए राहगीर कोअपनी प्यास बुझाने के लिए बड़ी मशक्कत करना पड़ती हैं। कांठी ने बताया की इस बार इस महत्वपूर्ण प्रकल्प की जवाबदारी युवा साथियों को देने का निर्णय लिया गया । इसके लिए युवा व्यापारी प्रतीक पारस चोरडिया, दर्पण घनश्याम भाटी,अभिषेक अशोक बरबेटा, इनके द्वारा सबसे पहले नगर का भ्रमण कर स्थानों को चिन्हित किया । जहां पानी की जरूरत राहगीर को ज्यादा लगती हैं फिर इन युवा साथियों ने उन स्थलों के आसपास के समाज सेवी से संपर्क किया और उनसे नान में ठंडा पानी भरना और उसकी समय समय पर साफ सफाई करने के लिए सहयोग मांगा । दर्पण भाटी और युवासाथियों ने बताया की अधिकतर स्थल पर तो समाज सेवी आगे होकर आए और इनको मेंटेन करने की जवाबदारी ली ।.प्रतीक जैन और अभिषेक बरबेटा ने बताया की मेघनगर नाका ,विजय स्तंभ,गेल तिराहा हनुमान मंदिर के पद,नेहरू मार्ग ओकाया इलेक्ट्रिक,राजगढ़ नाका राज लक्ष्मी किराना,मोजीपाड़ा सुभाष माथुर,कॉलेज ग्राउंड वेवईजी की दुकान,कॉलेज रोड पशूपतिनाथ मार्बल के पास, बी4सिनेमा के पास ,गोपाल कॉलोनी झालाजी के यहां,आर के टेलर हाई सेकेंडरी रोड,बालाजी होटल कल्याणपुरा, नौशाद मैकेनिक,सिलेक्शन गारमेंट्स विवेकानंद कॉलोनी , अभिषेक बरबेटा,लक्ष्मी नगर योगेंद्र नाहर डी आर पी लाइन ,जय स्तंभ जैल के पास,राजवाड़ा,आजाद चौक,थांदला गेट,मारुति नगर ,अमेरिकन गेस्ट हाउस एवम कई मुख्य स्थल पर नान समाज सेवियों को सुपुर्दकी। राजेश शाह ने बताया की नान चंदनमल मनोज कटकानी,पारस प्रतीक चोरडीया,प्रमोद भंडारी , जैन सोश्यल ग्रुप की ओर से अध्यक्ष पंकज जैन मोगरा,विमल अंचल कटकानी,अजय रामावत ,मनोज राठौर,और दो व्यापारी साथी ने गुप्त डोनेशन के माध्यम से डोनेट की।प्रमोद भंडारी ने समस्त उपस्थित समाज सेवियों और व्यापारी साथियों का आभार माना । युवा साथियों का किया सम्मान व्यापारी संघ के सचिव हिमांशु त्रिवेदी ने बताया की इस प्रकल्प के लिए जिस प्रकार युवा व्यापारी साथी आगे आए और जिस उत्साह और प्लानिंग के साथ कार्य किया उसके लिए प्रतीक चोरडीया,दर्पण भाटी और अभिषेक बरबेटा का माला पहना कर सम्मान किया और आगे भी इसी तरह नगर में सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहने की शुभकामना दी।