झाबुआ

लोकसभा  निर्वाचन हेतु प्रशिक्षण संपन्न

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ नेहा मीना के मार्गदर्शन में मतदान कर्मियो का जागरूकता निर्वांचन सैद्धांतिक व ईवीएम प्रशिक्षण एकलव्य आवासीय विद्यालय थांदला में नियुक्त 16 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दो पाली में 7 कक्षों में दिया जा रहा है। जिसमे मतदान।प्रक्रिया सुव्यवस्थित संपन्न करवाने के लिए बारीकियों को विस्तृत रूप से ,प्रायोगिक रूप से समझाया जा रहा है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम थांदला तरुण जैन,सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ निशा मेहरा , नायब तहसीलदार पलकेश परमार ,बीईओ थांदला स्वरूप श्रीवास्तव, बीईओ मेघनगर एन एस नायक ,बीआरसी महेश सोलंकी ,संजय सिकरवार प्रशिक्षण प्रभारी भारतसिंह बारिया द्वारा प्रशिक्षण में सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर निर्वाचन में नियुक्त कर्मचारियों को मार्गदर्शन देकर प्रशिक्षण को पूर्ण गंभीरता से लेने , संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को समझने हेतु निर्देशित किया है।

Trending