झाबुआ

सेवाभारती शिक्षासमिति झाबुआ को आनंदीलाल जी पोरवाल की स्मृति मे सहयोग राशि भेंट की

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य)
सेवा भारती द्वारा संचालित सेवा कार्य जिसने की झाबुआ जिले में 100 —  ग्राम कोचिंग सेंटर, कम्प्यूटर सेंटर,सिलाई सेंटर ,मिनी आईटीआई बड़ा घोसलिया, बालक छात्रावास जैविक कृषि प्रशिक्षण हेतु घोसलियां स्थित 51 गायों की गौशाला एवम कई प्रकार के धार्मिक कार्य पूर्ण रूप से प्रकार पूर्ण रूप से समाज के सहयोग से संचालित है।इसी कड़ी में आज दिनांक 4 अप्रैल 2024 को झाबुआ जिले के थांदला नगर से रूपेश जी , रितेश जी , प्रीतेश जी पोरवाल ने उनके पिताजी स्व.श्री आनंदीलाल जी पोरवाल जी की प्रथम पुण्यतिथि पर 5100 रुपए राशि सेवा भारती समिति झाबुआ को भेट किए ।इस अवसर पर प्रांत जनजाति कार्य प्रमुख श्री कैलाश जी अमालियार,जितेन्द्र राठौड़,अल्केश चोपड़ा,आशीष नागर ,चिराग छाजेड, एवम समिती के अन्य महानुभाव भी उपस्थित थे,Another देते हुए समिति के सचिव  जितेंद्र जी राठौड़ थांदला ने बताया की थांदला नगर के व्यापारियों और अन्य लोगो द्वारा समय समय पर समग्री व सहयोग राशि के माध्यम से प्रकल्प सहयोग किया जा रहा है जो सराहनीय है।

Trending