झाबुआ

चौहान कर्मठ और गतिशील प्राध्यापक तो थे ही नवाचारी अध्येता भी थे, इसी वजह से वे विद्यार्थियों से मार्ग दर्शन में बहुत सफल रहे:-रविंद्रसिंह

Published

on

चौहान के सेवानिवृत्त होने पर महाविद्यालयीन का स्टॉफ मौजूद
सेवानिवृत्त होने पर परिवार जन

चौहान कर्मठ और गतिशील प्राध्यापक तो थे ही नवाचारी अध्येता भी थे, इसी वजह से वे विद्यार्थियों से मार्ग दर्शन में बहुत सफल रहे:-रविंद्रसिंह

शिक्षा के क्षेत्र में जो भी योगदान दे पाया उसका बडा श्रेय मेरे सहकर्मियों को जाता-सीएस चौहान

चौहान के सेवानिवृत्त होने पर महाविद्यालय स्टॉफ द्वारा महाविद्यालय में बिदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया


झाबुआ। शासकीय कन्या महाविद्यालय में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य सीएस चौहान गत दिनों सेवानिवृत्त हुए। प्राचार्य चौहान के सेवानिवृत्त होने पर महाविद्यालय स्टॉफ द्वारा महाविद्यालय में बिदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पीजी कालेज के प्राचार्य डा एचसी सिन्हा, आदर्श कालेज के प्राचार्य डा रविन्द्र सिंह, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष अशोक त्रिवेदी विशेष रूप से उपस्थित थे। सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य चौहान का महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने साफा बांधकर, पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

प्राध्यापकीय जीवन में सदैव श्रेष्ठ शिक्षक होने का परिचय दिया…

इस अवसर पर आयोजित समारोह में पीजी कालेज के प्राचार्य डा सिन्हा ने कहा कि चौहान अपने प्राध्यापकीय जीवन में सदैव श्रेष्ठ शिक्षक होने का परिचय दिया। इन्होने सदैव अपनी मेधा का उपयोग छात्राओं के कल्याण के लिए किया। विद्यार्थियों ने इनके उच्चत्तम मानवीय गुणों के प्रकाश में स्वयं को निखारा। समारोह में आदर्श कालेज के प्राचार्य डा. रविंद्रसिंह ने कहा कि चौहान की संपूर्ण क्रियाशीलता अपने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य निर्माण के इर्द गिर्द थी। चौहान कर्मठ और गतिशील प्राध्यापक तो थे ही नवाचारी अध्येता भी थे, इसी वजह से वे विद्यार्थियों से मार्ग दर्शन में बहुत सफल रहे। जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष त्रिवेदी ने चौहान के प्राध्यापकीय सेवाकाल के साथ उनकी स्पोटर्स गतिविधियों पर प्रकाश डाला।  समारोह में संस्था के डा.दिनेश कटारा ने कहा कि चौहान का सेवाकाल उस कालखंड के विद्यार्थियों के लिए स्वर्णयुग के समान था। चौहान की प्राध्यापकीय उर्जा में समाज के कमजोर वर्गो के विद्यार्थियों को भी शिक्षा की मुख्य धारा से जोडा, यही वजह है कि इनके कई विद्यार्थी अपने नागरीक जीवन में बहुज उंचे स्थान पर पहुंचे।

शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी में अपना तनीक योगदान दे पाया…

समारोह में अपने स्वागत से अभिभूत सीएस चौहान ने कहा कि वे अपने जीवन में शिक्षा के क्षेत्र में जो भी योगदान दे पाये उसका बडा श्रेय मेरे सहकर्मियों को जाता है। मेरे सेवाकाल में मेैने श्रेष्ठ मानवीय गुणों से भरपूर सहकर्मी और अनुशासन की प्रतिमूर्ति विद्यार्थी पाए, जिसकी वजह से मैं अध्यापकीय जीवन के अपने लक्ष्यों के निकट पहुंच पाया। उन्होने कहा कि उनकी पहली पद स्थापना जोबट में हुई जहां उन्होने पांच वर्षो तक अपनी सेवाए दी और 1987 से आज तक कन्या महाविद्यालय में पदस्थ रहे। 2010 से उन्हें प्रभारी प्राचार्य का दायित्व मिला जिसे सभी के समन्वय से आज तक निभाया। उन्होने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि लंबे समय तक आदिवासी अंचल की शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी में अपना तनीक योगदान दे पाया।

महाविद्यालयीन का पूरा स्टॉफ मौजूद…

समारोह में चौहान की पत्नी गुलाब चौहान (प्रधान पाठक नवागांव), पुत्र, पुत्री सहित परिवार के सदस्यगण भी मौजूद थे। समारोह पश्चात महाविद्यालय परिसर से बैंडबाजों के साथ सुसज्जित बग्गी में चौहान व श्रीमती चौहान को बिठाकर चल समारोह निकाला जो कालिका माता मंदिर, विजय स्तंभ होते हुए दिलीप गेट निवास स्थान पहुंचा जहां समापन हुआ। इस अवसर पर आरबीआई के एजीएम कीर्तन निगवाल, युनियन बैंक ऑफ इंडिया से आशा चौहान, डा प्रकाश अलसे, डा सारिका डुडवे, प्रो. जयेश भूरिया, डा अंजना मुवेल, अजय बैरागी सहित कन्या महाविद्यालयीन का पूरा स्टॉफ मौजूद

Trending