झाबुआ

नववर्ष पर सामुहिक सूर्य अर्घ्य व मंगल यात्रा का होगा आयोजन

Published

on

थांदला,(वत्सल आचार्य),, भारतीय नववर्ष उत्सव गुड़ी पड़वा भव्य रूप से मनाया जायेगा राष्ट्र सेविका समिति की जिला शारीरिक प्रमुख कृतिका शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि
भारतीय काल गणना के अनुसार नव वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से प्रारंभ होता है नवीन पर्व के लिए नवीन शौर्य, पराक्रम,नवविचार, नवीन जजउत्साह, नवीन चैतन्य जागृत करना आवश्यक है। अतः राष्ट्र सेविका समिति द्वारा नव वर्ष मानने के लिए कार्यक्रम आयोजित हो रहा है ।
जिसमे सभी समाज जन उपस्थित हो कर शभागिता करे
वार मंगलवार , दिनांक 9 अप्रेल 2024 को ,

  1. सामूहिक सूर्य को अर्घ्य
    समय प्रातः 6 बजे
    स्थान अंबिका माता मंदिर मठ वाला कुवे पर दिया जाएगा  वही
  2. दोपह्र् 3 बजे मंगल यात्रा बावड़ी मंदिर से निकल कर समापन अम्बे माता मंदिर पर पूजा अर्चना आरती के साथ समापन होगा जहा नगर की समस्त माता बहने उपस्थित होगी ।

Trending