डॉ चंचल के आठ बेटों ने किया उनकी उपलब्धि के आठ एलबम का विमोचन
झाबुआ ****उषा अकादमी के बैनर तले आज डॉ रामशंकर चंचल के जन्म दिन की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में प्राख्यत साहित्य साधक डॉ रामशंकर चंचल के ६६ जन्म दिन पर उनके आठ बेटों ने किया उनकी अद्भुत उपलब्धि के आठ एलबम का विमोचन कार्यक्रम के पहले माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई फिर डॉ चंचल ने अपने आठ एलबम का परिचय देते हुए अपने बेटों से कहा कि तुम भी जानों जीवन में साहित्य के महत्व के साथ मेरी जिंदगी में उसके महत्व और निष्ठा को यह सोच आज मै तुम सभी से विमोचन कराते हुए अच्छा महसूस कर रहा हूँ .इस अवसर पर विमोचन करते हुए उनके आठ बेटे, ऋतेश त्रिवेदी, मयंक त्रिवेदी, मुनिन्द्र त्रिवेदी, अश्विन त्रिवेदी, दिनकर त्रिवेदी, राहुल त्रिवेदी ,देवांश त्रिवेदी, मनीष त्रिवेदी और भावेश त्रिवेदी द्वारा किया गया सभी बेटों ने गर्व महसूस किया कि उनके पिता आज साहित्य जगत में अपने नाम के साथ जिले का प्रदेश का देश का भी नाम बड़ा विश्व पटल पर झाबुआ आदिवासी पिछड़े इलाके का नाम भी विश्व पटल पर साहित्य के क्षेत्र में किये है अंत में अकादमी की प्रमुख बेला संकेत नागर ने सभी का आभार व्यक्त किया.