Ranapur

अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध राणापुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
( 30 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व चार पहिया पिकअप वाहन को जप्त किया )

Published

on



                        लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुल्क के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ  के मार्गदर्शन  में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक  शंकरसिंह रघुवंशी द्वारा पुलिस टीम बना कर लगातार अवैध गतिविधीयो में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रहा है । इसी तारतम्य में दिनांक 08.04.2024 को थाना राणापुर एवं चौकी कंजावानी की पुलिस को बडी मात्रा में अवैध शराब के परिवहन की विश्वसनीय मुखबीर सुचना प्राप्त हुई थी जिसपर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुवे ग्राम ग्वालदरा रोड पर घेरा बंदी कर एक पिकअप वाहन  जिसका क्रमांक GJ-20-V-7166 का पिछा किया, रात्री में अंधेरा होने से पीकअप वाहन का चालक जंगल में पिकअप वाहन को छोड कर भाग गया, पिकअप वाहन में अंगेजी शराब माउंट 6000 कम्पनी की बियर की 26 पेटी व लन्दन प्राईट कम्पनी की 4 पेटी कुल 346.56 बल्क लीटर जिसकी कुल किमत 1,00,800 रुपये की एवं पिकअप वाहन की किमत 4,00,000 रुपये की जप्त कर पिकअप वाहन क्रं. GJ-20-V-7166 के चालक के विरुध्द अप.क्रं. 244/2024 धारा 34(2)36 आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
जप्त मश्रुकाः- 1- अंगेजी शराब माउंट 6000 कम्पनी बियर की 26 पेटीयां व लन्दन प्राईट कम्पनी की 04 पेटी
  कुल 346.56 बल्क लीटर जिसकी कुल किमत 1,00,800 रुपये
        2- एक पिकअप वाहन क्रमांक GJ-20-V-7166 किमती 4,00,000 रुपये
सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री शंकरसिहं रघुवंशी, चौकी प्रभारी कंजावानी उपनिरीक्षक दिपक देवरे, सहायक उपनिरीक्षक हिमांशु चौहान,  आरक्षक 691 सोहन, आरक्षक 582 शंकर मुवेल, आरक्षक 265 दिनेश रावत, आरक्षक 62 रतन मोर्य का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

Trending