झाबुआ

नाम निर्देशन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण आयोजित

Published

on





            झाबुआ 08 अप्रैल, 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम अनुसार 18 अप्रैल से नाम निर्देशन प्राप्त किये जाने है जिसके सम्बन्ध में सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
            प्रशिक्षण में नाम निर्देशन के दौरान  रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया गया साथ ही नाम निर्देशन की संपूर्ण प्रक्रिया का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। आर.ओ. स्तर पर नॉमिनेशन हेतु आवश्यक तैयारी और प्रक्रिया का समुचित विवरण प्रस्तुत किया गया। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अधिसूचना के प्रकाशन के पश्चात नाम निर्देशन, कार्य विभाजन, फॉर्म्स का वितरण, एनकोर प्रक्रिया, शपथ पत्र, प्रतिज्ञान, प्रस्तावकों की संख्या, जमानत राशि, संविक्षा की अवधि आदि प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।
              प्रशिक्षण के  दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना, अपर कलेक्टर श्री एस एस मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सत्यनारायण दर्रो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री अनिल राठौर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, मास्टर ट्रेनर्स संतोष कुमार तिवारी एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Trending