थाना कालीदेवी की पुलिस टीम ने अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 520 पेटी अवैध शराब किमती 1872000- रू. की जप्त की लोकसभा चुनाव 2024 को के संबंध में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इस हेतु जगह बदल-बदल कर सघन चेकिंग अभियान भी लगातार किया जा रहा है व जिले की बॉर्डर क्षेत्रों में SST एवं FST टीमें भी लगातार सक्रीय है। इसी क्रम में थाना कालीदेवी की पुलिस टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मछलियां चोकी के सामने ट्रक क्रं. MP-13-जीबी 1685 में भरी अवैध शराब 520 पेटी माउंट 6000 बीयर किमती 18,72,000/-रू एवं ट्रक क्रं. MP-13-जीबी-1685 किमती 8,00,000/- रू. जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
सराहनीय कार्य में योगदान :- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कालीदेवी निरी. दिनेश शर्मा, उनि लोकेन्द्र खेड़े, सउनि शोभाराम,सउनि राजेंद्र , प्रधान आरक्षक योगेंद्र मावी, प्रआर. संतोष चौहान, प्रआर महेंद चौहान आर, दिपक,आर. कृष्णा, अंकित, राजेंद्र, जितेंद्र, राम, अरविंद योगदान रहा।