झाबुआ

झाबुआ – जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा द्वारा बसों में किराया सूची का औचक निरीक्षण किया गया ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – बसों में किराया सूची चस्पा होने का औचक निरीक्षण कलेक्टर नेहा मीना के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा द्वारा ट्रैफिक अमले के साथ बस स्टैंड पर बिना पूर्व सूचना के जाकर  किया गया । जिला परिवहन अधिकारी द्वारा स्वयं एक- एक बस में अंदर चढ़  कर निरीक्षण किया गया । सभी बसों में शत- प्रतिशत किराया सूची लगी होना पाया गया , इसके अतिरिक्त यात्रियों से किराया संबंधी जानकारी ली गई । बस की श्रेणी एवं दूरी अनुसार किराया लिया जा रहा है । यात्रियों विशेषकर महिलाओं से बस में यात्रा को लेकर भी चर्चा की गई । मौके पर उपस्थित बस मालिको को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किराया सूची क्षत विक्षत स्थिति में न लगी हो , अधिक किराया वसूल न किया जाए अन्यथा नियमानुसार चालानी कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त बस के आगे बस के आने जाने का समय भी लिखवाया जा रहा है जिससे बसे अनावश्यक समय से पूर्व आकर न खड़ी रहे एवं दस्तावेज भी पूर्ण रखने के निर्देश दिए गए , निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक प्रभारी श्री सोलंकी अपने स्टाफ के साथ एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Trending