अलीराजपुर – झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया के ख़िलाफ़ अलीराजपुर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज हुई हैं। भारतीय जनता पार्टी की शिकायत के बाद अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस को एफ़आईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे , एसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने धारा 188 के तहत आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि विक्रांत भूरिया ने कॉंग्रेस के अलग-अलग मंचो से मंत्री नागरसिंह चौहान और उनके परिवार पर आरोप लगाते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद भाजपा ने ज़िला अध्यक्ष संतोष परवाल के नेतृत्व में रिकेश तवर, रितू डावर, दिलीप दीपक परिहार आदी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी। बीजेपी की शिकायतके बाद आज अलीराजपुर पुलिस ने विक्रांत भूरिया के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जाँच में लिया हैं ।