लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 निर्वाचन कार्य के दौरान घायल, बीमार कर्मचारियों को मिलेगा कैशलेस उपचार*****एक्शन टेकन रिपोर्ट के लिए श्री मंडलोई नोडल अधिकारी*****व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ गठित*****जिले में 3872 शस्त्र जमा
निर्वाचन कार्य के दौरान घायल, बीमार कर्मचारियों को मिलेगा कैशलेस उपचार
रतलाम 10 अप्रैल 2024/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में नियोजित किए गए पुलिस तथा मतदान अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य के दौरान घायल या बीमार होने पर कैशलेस उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
उपरोक्त संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम ने जिले के मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन तथा खंड चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि वह जिले में स्थित सभी शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों के प्रबंधकों तथा चिकित्सकों को अपने स्तर से तत्काल निर्देशित करें कि निर्वाचन कार्यो में संयोजित कोई कार्मिक अपने कर्तव्य के दौरान बीमार अथवा घायल होता है तो उसे शासकीय अथवा निजी चिकित्सालय में तत्काल कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
एक्शन टेकन रिपोर्ट के लिए श्री मंडलोई नोडल अधिकारी
रतलाम 10 अप्रैल 2024/लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान दिवस तथा मतदान के एक दिन पूर्व भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली की इलेक्शन मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी से प्राप्त आइटम न्यूज़ पर प्रत्येक 2 घंटे में एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजी जाएगी। इस कार्य के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम द्वारा अपर जिला दंडाधिकारी श्री आर.एस. मंडलोई को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ गठित
रतलाम 10 अप्रैल 2024/लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके नोडल अधिकारी अपर जिला दंडाधिकारी श्री राधेश्याम मंडलोई होंगे। उनके सहयोगी अधिकारियों में डिप्टी कलेक्टर श्री विवेक सोनकर, जिला कोषालय अधिकारी श्री रमेश मौर्य तथा लेखा अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रीति डेहरिया होगी।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक अभ्यर्थी के नामांकन के दिनांक से निर्वाचन परिणाम की घोषणा दिनांक तक उसके द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा उपगत या प्राधिकृत किए गए सभी व्यय की निगरानी रखने, रखरखाव करने तथा प्रचार प्रसार अभियान के दौरान गैर अनुज्ञेय व्यय की निगरानी के लिए व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।
जिले में 3872 शस्त्र जमा
रतलाम 10 अप्रैल 2024/लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री राजेश बाथम द्वारा जारी शस्त्र जमा करने के आदेश के पालन में संबंधित व्यक्तियों द्वारा 3872 शस्त्र जमा किए जा चुके हैं, मात्र तीन शस्त्र जमा होना बाकी है।