ट्रांसजेंडर मतदाता सम्मेलन आयोजित**बालक क्रीड़ा परिसर बाजना में प्रवेश चयन प्रक्रिया***अवमानक खाद्य पदार्थों के 22 प्रकरणों में 2 लाख रुपए से अधिक अर्थ दंड किया गया***नवोदय विद्यालयों के विद्यार्थी सोमवार 9-00 बजे से 12-00 तक स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सालय आएंगे
रतलाम 12 अप्रैल 2024/कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रतलाम श्री राजेश बाथम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व स्वीप नोडल श्री श्रृंगार श्रीवास्तव के निर्देशन व जिला कार्यक्रम अधिकारी व स्वीप सहायक नोडल श्री रजनीश सिन्हा के मार्गदर्शन में 12अप्रैल को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रतलाम में ट्रांसजेंडर मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा सहायक संचालक मबावि व स्वीप सहायक नोडल सुश्री अंकिता पंड्या द्वारा प्रस्तुत की जाकर वोटर हेल्पलाइन व सिविजिल एप की जानकारी तथा मतदान की अपील सभी ट्रांसजेंडर मतदाता से की गई।
उप संचालक सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण विभाग श्रीमती संध्या शर्मा द्वारा ट्रांसजेंडर से अनिवार्य मतदान की अपील की गई। कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर अनमोल ज्योति चंद्रावत द्वारा अपने पहली बार मतदान करने के पूर्व अनुभव को साझा किया गया व उपस्थित सभी साथियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में कला पथक दल सदस्यों द्वारा मतदान गीत की प्रस्तुति दी गई। उपस्थितजन को कार्यक्रम में मतदाता शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में प्रभारी श्रीमती सुशीला व्यास, श्रीमती नीलम वाघेला, पर्यवेक्षक सुश्री ऊषा लिंबोदिया, सुश्री हेमलता गहलोत, श्रीमती मालती शर्मा, श्रीमती भावना बोरीवाल, श्रीमती शोभना कसेरा, श्रीमती अंतिमबाला खराड़ी, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग से श्रीमती किरण चाहंदे, जिला दिव्यांग केंद्र से श्री आनंद कातरकर, श्री रवि जैन, श्री आकाश पथरोड, श्री कैलाश पटेल, श्री विकास श्रीवास्तव व अन्य साथी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक श्रीमती ज्योति सोनी द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन प्रभारी श्रीमती सुशीला व्यास द्वारा किया गया।
बालक क्रीड़ा परिसर बाजना में प्रवेश चयन प्रक्रिया
रतलाम 12अप्रैल 2024/ रतलाम सत्र 2024-25में रतलाम जिले के बाजना विकासखंड में जनजाति कार्य द्वारा संचालित बालक क्रीड़ा परिषद बाजना में प्रवेश चयन प्रक्रिया प्रारंभ की जाना है। छात्रों के नवीन चयन प्रक्रिया हेतु आगामी 15जून से 25जून तक छात्रों के बैटरी टेस्ट के आधार पर कबड्डी, कुश्ती तथा एथलेटिक्स खेलों में प्रवेश दिया जाएगा। नवीन प्रवेश हेतु आवेदन अधीक्षक क्रीड़ा परिसर बाजना से प्राप्त करके 20अप्रैल तक जमा किए जा सकते हैं।
सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि छात्र अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना चाहिए। जिले तथा क्षेत्र का कोई बंधन नहीं है। खेल परिसर में जनजाति संवर्ग छात्र की आयु 11से 14वर्ष, मिनी 14से 16वर्ष जूनियर वर्ग एवं 16से 18वर्ष सीनियर में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा में चयन के लिए निर्धारित टेस्ट में 40प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है ।
चयन परीक्षा में प्रवेश के समय 3वर्षों की मूल अंकसूची की छाया प्रति, प्रोफाइल पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति एवं उक्त दस्तावेज की मूल प्रति भी साथ लेकर आवे, तीन पासपोर्ट साइज के फोटो भी प्रस्तुत करें।
अवमानक खाद्य पदार्थों के 22प्रकरणों में 2लाख रुपए से अधिक अर्थ दंड किया गया
रतलाम 12 अप्रैल 2024/रतलाम जिले में अवमानक खाद्य पदार्थों के 22प्रकरणों में न्यायालय द्वारा कुल 2लाख 21हजार रुपए का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है। कुल 1लाख 75हजार रुपए अर्थदंड वसूला गया है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा अधिनियम 2006के अंतर्गत मिलावट के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा ने बताया कि समाप्त पिछली तिमाही के जनवरी से मार्च तक की अवधि में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा 45नमूने लेने के लक्ष्य के विरुद्ध 232खाद्य पदार्थों के नमूने प्राप्त करके राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गए। योग्यता अवधि में 208नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली जिनमें 16नमूने अवमानक पाए गए, 14प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किए गए थे। उक्त अवधि में 908लाइसेंस रजिस्ट्रेशन भी जारी किए गए। जारी किए गए लाइसेंस तथा रजिस्ट्रेशन फीस से कुल 11लाख 60हजार रुपए का राजस्व शासन को प्राप्त हुआ।
नवोदय विद्यालयों के विद्यार्थी सोमवार 9-00बजे से 12-00तक
स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सालय आएंगे
रतलाम 12 अप्रैल 2024/ जिला चिकित्सालय के जिला मेडिकल बोर्ड अध्यक्ष द्वारा जिले के नवोदय विद्यालय आलोट तथा कालूखेड़ा के प्राचार्य को पत्र जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि उनके विद्यालय के विद्यार्थी अपने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रति सोमवार प्रात 9-00 बजे से दोपहर 12-00 बजे के मध्य जिला चिकित्सालय आवे। साथ ही परीक्षण कराए जाने वाले छात्रों की सूची भी प्रेषित की जाए ताकि समय सीमा में परीक्षण हो सके। बताया गया है कि विद्यालय के विद्यार्थी बिना किसी प्रपत्र के अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के लिए चिकित्सालय में प्रतिदिन उपस्थित हो रहे हैं जिससे अस्पताल का रूटिंग कार्य प्रभावित हो रहा है, अन्य मरीज प्रभावित हो रहे हैं।