Ranapur

थाने के सामने से भरी हुई गाडी को चेकिंग नही किया गया आचार संहिता मै रानापुर की पुलिस क्यो है लापरवाह

Published

on

पुरे प्रदेश मै आचार संहिता चल रही है जगह-जगह चेकिंग चल रही है झाबुआ जिले के पुलिस अधीक्षक शुक्ल ने सारे थानो को अलर्ट कर रखा है कही भी अवैध शराब परिवहन नही हो ऐसे मै कालीदेवी थाना और पिटोल चौकी पर प्रतिदिन  वाहनो की चेकिंग  चल रही है कभी शराब तो कभी नगदी चांदी पकड रहै है वही कल्याणपुरा थाने पर फरार आरोपीयो के अलावा कभी शराब की खबर सुनने या पढ़ने मै नही आई

जिले मै एक थाना ऐसा है जहाॅ दो बार आबकारी टीम को मुखबिर की सूचना मिली और दोनो बार शराब से भरा वाहन जप्त किया उसमे एक बार वाहन चालक फरार होने मै कामयाब रहा वही दूसरी बार  अवैध शराब परिवहन करते वाहन चालक को भी पकड लिया

परन्तु  रानापुर थानाध्यक्ष रघुवंशी को आचार संहिता से कोई लेना देना है वह तो थाना अपनी मर्जी से चलाते है  पुलिस अधीक्षक चाहे कितने ही ईमानदार हो उससे कोई फर्क नही पडता सट्टा और अवैध शराब की बिक्री तो रानापुर थाने  टी आई की मर्जी से चलेगी  थाने के सामने से मर्जी आये उतने वाहन अवैध शराब परिवहन कर सकते है कभी भी चेकिंग नही करेंगे

Trending