अलीराजपुर

अलीराजपुर –  पुलिस की सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही , 75 पेटी 900 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 2 लाख 16 हजार रूपये एवं अवैध शराब के परिवहन मे प्रयुक्‍त 5 लाख रू का तुफान वाहन भी जप्‍त ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर –  पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 निर्विघ्‍न, भयमुक्‍त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्‍न कराये जानें के उददेश्‍य से संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही थी, इसीक्रम में दिनांक 14 अप्रैल 2024 को आजादनगर पुलिस टीम के द्वारा बडी मात्रा मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 14 अप्रैल 2024 को आजादनगर पुलिस को रानापुर जिला झाबुआ की ओर अवैध शराब से भरा तुफान वाहन अवैध शराब परिवहन करनें की सूचना मिली । उक्त सूचना पर थाना प्रभारी आजादनगर के अधिनस्थ टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना आजादनगर क्षेत्रान्तर्गत आनेवाले संपूर्ण मार्गों पर वाहन की धरपकड हेतु घेराबन्दी की कार्यवाही की गई , घेराबंदी के दौरान संदा – अमनकुआ मार्ग पर नाकेबंदी की कार्यवाही की जा रही थी, तभी पुलिस टीम को एक सफेद रंग का तुफान वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसके चालक के द्वारा पुलिस टीम को देखकर पर वाहन को दूर खडा करके भागनें का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकडा तथा उससे पूछताछ करते अपना नाम सगीर पिता कालिया वसुनिया 30साल, निवासी ग्राम गिरधा वेला फलिया का होना बताया। तुफान वाहन क्रमांक MP 09-BA-2110 को घटनास्थल पर चैकिंग करते उसमें बडी मात्रा में बीयर की पेटियॉं रखी हुई थी, जिसके संबंध में वाहन चालक सगीर से पूछताछ करते उसके द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी वाहन चालक व तुफान वाहन को अपने कब्जे में लेकर वाहन चालक सगीर के विरूद्ध अपराध क्र. 163/2024 धारा 34(2),46 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर, 75 पेटी 900 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 2 लाख 16 हजार रूपये एवं अवैध शराब के परिवहन मे प्रयुक्‍त 5 लाख रू0 का तुफान वाहन भी जप्‍त कर, प्रकरण को अनुसंधान में लिया जाकर अवैध रूप से शराब परिवहन के संबंध में पुलिस टीम के द्वारा जांच की जा रही है।  उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी आजादनगर  निरीक्षक गोपाल परमार,  चौकी प्रभारी सेजावाडा सउनि मनीष कुमार, आर भारत पचाया एवं आर जितेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है ।

Trending