अलीराजपुर

अलीराजपुर – आदिवासी समुदाय में रक्त क्रांति की जागरूकता एक बड़ा संदेश , गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर बड़ोदा पहुंचकर रक्तदान कर रक्त उपलब्ध करवाया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – कुक्षी तहसील के पास स्थित डही के ग्राम डीगवी निवासी हिंदू बाई जमोद को गले में गंभीर बीमारी होने पर उपचार के लिए बड़ौदा स्थित पारुल सेवा आश्रम में भर्ती किया गया था जहां पर उन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ी ,स्थानीय प्रयास असफल हुए तब अपने परिचितों से संपर्क किया गया उसके बाद तो जनजाति बहुल छोटे से गांव रामपुरा के युवाओं में गजब का उत्साह देखा गया ग्राम के युवा कृष्णा चौहान , कुलदीप रावत , सिकराम , अक्षय डावर ,भूपेंद्र जामोद रक्त जागरूकता अभियानों में लगातार हिस्सा लेने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और टीम रक्तदूत के महत्वपूर्ण सदस्य कादु सिंह जी डुडवे (शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के संस्थापक) के नेतृत्व में बड़ौदा पहुंचकर कुल 4 यूनिट रक्त देकर महिला की जान बचाई , आदिवासी समाज जिसे पिछड़ा माना जाता है उस समाज के युवाओं द्वारा इस भ्रांति को लगातार तोड़ा जा रहा है साथ ही गुजरात से अब कोई भी ब्लड बैंक मध्य प्रदेश आकर रक्त ले जा सकती है ऐसा पूर्व के नियमो में संशोधन किया गया है , टीम रक्तदूत आभार व्यक्त करती है उन सभी जनजाति युवाओं का जिन्होंने अपने समाज के लिए और अन्य समाजों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है ।

Trending