आलीराजपुर – देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और उनके दस साल के कार्यकाल में तेजी से देश का विकास हुआ है। आज भारत का नाम विश्व की महा शक्तियों में शामिल है और हम जल्द ही विश्व की तीसरी अर्थ व्यवस्था बनने वाले है। यह सभी कुछ संभव प्रधानमंत्री मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं और उनके संकल्पो से संभव हुआ है। आज गांव, गरीब और किसान का कल्याण हुआ है साथ ही छोटे छोटे गांव से लेकर बड़े बड़े शहरो का तेजी से विकास हो रहा है ऐसे में हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि मोदी के संकल्पो को आगे बढ़ाते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करते हुए अबकी बार 400 पार के नारे को साकार करें। यह बात प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री नागरसिंह चौहान ने ग्राम भोरदिया में आयोजित बूथ स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान आलीराजपुर विधानसभा प्रभारी हितेन्द्र शर्मा, विधानसभा संयोजक जयपाल सिंह खरत, विस्तारक कल्याणसिंह डामोर और पूर्व सरपंच नरपत भाई भी मौजूद थे। भारतीय जनता पार्टी द्वारा इन दिनो बूथ स्तरीय बैठको का आयोजन किया जा रहा है इस कड़ी में सोरवा मंडल के चांदपुर, अंधारकांच, फुलमाल सहित अन्य अनेक बूथो पर बैठक का आयोजन किया गया। वहीं छकतला मंडल में ग्राम अटठा, छकतला,छिनकी, उमरी सहित अनेक ग्रामों में बैठक संपन्न हुई। जिसमें मंडल प्रभारी मोंटू शाह, निलेश जैन ने कार्यकर्ताओं से बूथ समिति के माध्यम से फलिया फलिया पहुंचकर मतदाताओं को प्रधानमंत्री मोदी को योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभार्थी परिवारों से संपर्क करने की बात कहीं। वहीं आलीराजपुर ग्रामीण मंडल की बैठक ग्राम लक्ष्मणी में आयोजित की गई। जिसमें 76 बूथ मेंसे 72 बूथो के प्रभारी मौजूद थे। बैठक में आलीराजपुर जिले के प्रभारी शैलेष दूबे ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी प्रत्याशी अनीता चौहान दो बार की जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है और उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र का अच्छे से विकास करवाया है, पढ़ी लिखी महिला होने के साथ सरल स्वभाव के कारण क्षेत्र में लोकप्रिय है ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम इस चुनाव को हमारे हाथो में लेते हुए लोकसभा प्रतयाशी अनीता चौहान को विजय बनाएं। इस दौरान आलीराजपु नगर मंडल प्रभारी एवं ग्रामीण मंडल प्रभारी संतोष थेपडिय़ा, ग्रामीण मंडल सह प्रभारी संजय गुप्ता भी मौजूद थे ।