आगर / मालवा – लोकसभा निर्वाचन-2024 जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न करवाने हेतु एफएसटी, एसएसटी जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की निरंतर चेकिंग करें, यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। कलेक्टर ने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले की सीमा क्षेत्र में आवंछित गतिविधियों की रोकथाम हेतु एसएसटी चेक पोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की गहन चेकिंग की जाए। इसके लिए एसएसटी एवं एफएसटी दल को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वाहनों की चेकिंग करने हेतु निर्देशित करें , कलेक्टर श्री सिंह ने लोकसभा निर्वाचन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों के कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए की सभी नोडल अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन समय- सीमा में करें। निर्वाचन संबंधी सभी कार्य बिना किसी त्रुटि के पूर्ण किए जाए। आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए, प्रतिवेदन निर्वाचन आयोग को भेजा जाए। उन्होंने पोस्टल बैलेट, ईडीसी की कार्यवाही, निर्वाचन कार्यों में सलंग्न शासकीय सेवकों के प्रशिक्षण की समीक्षा कर आवश्यक दिशा -निर्देश दिए। बैठक में समयावधि पत्रों की भी समीक्षा की गई , बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एडीएम श्री आर पी वर्मा, एसडीएम आगर सर्वेश यादव, एसडीएम सुसनेर श्री मिलिन्द ढोके, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मनीषा कौल सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे ।