अलीराजपुर

अलीराजपुर – लोकसभा चुनाव को लेकर जोबट मे कांग्रेस कार्यालय का हुआ शुभारंभ ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को जोबट मे कार्यालय का शुभारंभ  किया ,  इस अवसर पर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया , विधायक सेना पटेल , विधायक विक्रांत भूरिया एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने विधिवत रूप से पूजा – अर्चना कर फीता काटकर पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया ।

कांग्रेस गरीब वर्गो की पार्टी
पार्टी कार्यालय शुभारंभ के पश्चात कांग्रेसी नेता ओर कार्यकर्ता रैली के रूप मे स्थानीय अगाल धर्मशाला पहुंचे । यहां पर जिला कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुवे लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने कहा कांग्रेस पार्टी गरीब वर्गो की पार्टी हे, कांग्रेस जो कहती वह करती हे, जबकि भाजपा की कथनी ओर करनी मे अंतर मे। भाजपा आदिवासी, दलित, गरीब, किसान, युवा वर्ग विरोधी पार्टी हे, आदिवासी अंचलो मे आज जो विकास दिखाई दे रहा वह कांग्रेस सरकार की देन हे। आदिवासी अंचलो मे जो आज हरियाली दिख रही वह कांग्रेस की देन हे। अब समय आ गया हे जनता भाजपा सरकार से जवाब मांगे, उनसे पूछे की देश मे इतनी महंगाई क्यों हे, बेरोजगारी क्यों हे, युवाओं को रोजगार क्यों नहीं दिया जा रहा, किसानो को फायदा क्यों नहीं मिल रहा । भाजपा सरकार अडानी ओर अंबानी जैसे उद्योगपतियों की पार्टी हे, गरीब वर्गो का भला नहीं बल्कि पूँजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाली पार्टी हे। विधायक सेना पटेल ने कहा की देश मे मातृशक्ति सुरक्षित नहीं हे,आए दिन अत्याचार ओर दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हे । उन्होंने कहा की जोबट विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे आशीर्वाद देकर भोपाल पहुंचाया हे, अब कांतिलाल भूरिया को आशीर्वाद देकर सांसद बनाकर दिल्ली भेजना हे। महेश पटेल ने कहा की आज महंगाई इतनी बढ़ गईं की आमजनता परेशान हो गईं , भाजपा सरकार के राज मे सोने ओर चांदी का भाव आसमान पर पहुंच गया हे, यह सब भाजपा की सरकार की देंन हे , उन्होंने कार्यकर्ताओ ओर जनता से आह्वान किया की इस बार के चुनाव मे भाजपा सरकार के झूठे वादों ओर झाँसो मे नहीं आना हे , कांग्रेस पार्टी को भारी मतो से विजय बनाए , विधायक विक्रांत भूरिया ने भाजपा सरकार ओर नेताओं पर जमकर प्रहार करते हुवे कहा की सरकार ने डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया, जबकि प्रतिबंध अवैध शराब, रेत खनन पर लगना चाहिए, अब भाजपा आदिवासी के आरक्षण को खत्म करने की साजिश रच रही हे, वह सविधान को खत्म करना चाहते हे , डॉ . भूरिया ने कहा की भाजपा के नेता पूछते हे की भूरियाजी ने इतने साल मे क्या किया तो मे उनको बताना चाहता हुँ की तुम जिस स्कुल मे तुम पड़े वह भूरियाजी की देन हे , जिस अस्पताल मे उपचार कराया वह उनकी देन हे, जिले मे जो रेल दौड़ रही रही हे वह उनकी देन हे, छात्रवास, एक्लव्य विद्यालय, तालाब ओर हेडपम्प यह सब भूरियाजी की देन हे , डॉ. भूरिया ने कहा की भाजपा सरकार मथवाढ़ क्षेत्र मे अभ्यारण के नाम पर आदिवासियो की जमीन हड़पने का काम कर रही हे, उन्हें उनकी जमीन से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा हे । सम्मेलन को अनेक कांग्रेसी वक्ताओ ने सम्बोधित कर कार्यकर्ताओ से सक्रियता ओर मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव मे जुट जाने का आह्वान किया ।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, झाबुआ जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका, जिला आब्जवर ज्योति खन्ना, अलीराजपुर विधानसभा प्रभारी डॉ. मनोज उपाध्याय, वरिष्ठ नेता डॉ.आराम पटेल, ईनामल नावेल, खुर्शीद अली दिवान, मोनू बाबा, कालू मेहढा, लईक भाई, हरीश भाभर, केसरसिंह डावर, बाथू भाई, ज्ञानसिंह मुजाल्दा,चितल पँवार, पुष्पराज पटेल, सोनू वर्मा, सुनील खेड़े, जीतू अजनार, लक्की राठौड़, अंगरसिंह चौहान, शब्बीर भाई, नगरसिंह, रफीक बादशाह, धनसिंह चौहान, राजू चौहान सहित बड़ी संख्या मे पंच-सरपंच ओर कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Trending