आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर श्री बाथम की बड़ी कार्रवाई
एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
रतलाम / लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराये जाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री राजेश बाथम द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर द्वारा एक साथ 33 आरोपियों को जिला बदर कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा के प्रतिवेदन पर जिले में लोक शांति बनाए रखने, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, आपराधिक गतिविधियों को रोकने, हिंसक गतिविधियों को हतोत्साहित करने, क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत जिला दंडाधिकारी द्वारा आरोपियों को जिला बदर किया गया है।
जिन आरोपियों को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है उनमें थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के दीपक उर्फ अंडा पिता नंदकिशोर चावला, महावीर पिता पीरुलाल निनामा, थाना माणक चौक रतलाम के ऋतिक खरे पिता सुनील खरे,गोविंद पिता किरण भाटी, संजय पिता फकीरचंद चौधरी थाना दीनदयाल नगर रतलाम के वैभव पिता जगदीश सियाग, निलेश कारा पिता अशोक कारा, राहुल उर्फ बबलू उर्फ बम बैरागी पिता हीरादास बैरागी, जफर उर्फ जफरु पिता हाफिज कुरैशी, अशोक नायक पिता मांगीलाल नायक, थाना पिपलोदा के देवेंद्र पिता लक्ष्मण सिंह, चंदन सिंह पिता भोपाल सिंह राजपूत, हेमराज पिता धन्नाजी खराड़ी, नारायण पिता रणछोड़, थाना नामली के लोकेंद्र सिंह पिता डूंगर सिंह सिसोदिया, श्रीपाल सिंह पिता रतन सिंह सिसोदिया, नरेंद्र सिंह उर्फ सोनू पिता सुरेंद्र सिंह सिसोदिया थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के सरदार पिता रईस हम्माल, बंटी उर्फ महिपाल सिंह पिता रतन सिंह राजपूत, सोनू उर्फ सोहराब पिता रुस्तम खा मेव, थाना सैलाना के अभिषेक उर्फ बाबा पिता लक्ष्मण चौहान, संतोष पिता राजू चंदेल, विशाल पिता मोहनलाल त्रिवेदी, थाना ताल के कांतिलाल उर्फ कांतू पिता लक्ष्मण वर्मा, राजू उर्फ छर्रा उर्फ राजीव पिता कारूलाल धोबी, थाना आलोट के रामप्रसाद पिता भुवान, संजय उर्फ संजय पिता जगदीश जोशी, थाना बिलपांक के भेरू सिंह पिता बलवंत भाटी, थाना रावटी के मांगू उर्फ मांगीलाल पिता कम्माजी, थाना जावरा शहर के बाबर उर्फ भूरा पिता इरफान, थाना बरखेड़ा कला के श्रवण सिंह पिता कान सिंह शामिल है अलावा थाना दीनदयाल नगर रतलाम के प्रदीप पिता पूनमचंद्र नायक को 1 वर्ष के लिए तथा थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के पियूष उर्फ लवनीश पिता सुनील वर्मा को 3 माह के लिए जिला बदर। किया गया है।
बाजना में जनजातीय मतदाता हाट/मेला सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रतलाम / कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में विकासखंड मुख्यालय बाजना में लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतदाता जागरूकता गतिविधि अंतर्गत जनजातीय मतदाता हाट/मेला सह जागरूकता कार्यक्रम बस स्टैंड पर आयोजित किया गया। आयोजन में पर्यवेक्षक श्रीमती श्यामा सिंगाड द्वारा स्थानीय भाषा में अनिवार्य मतदान के बारे में जनजातीय समुदाय को समझाया गया व पर्यवेक्षक श्रीमती एहतेशाम अंसारी द्वारा मतदान के समय अनिवार्य दस्तावेज की जानकारी दी गई।
सहायक संचालक मबावि सुश्री अंकिता पंड्या द्वारा जनजातीय मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप, सिविजील ऐप, सक्षम ऐप व मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। आयोजन में तहसीलदार बाजना श्री मृगेंद्र सिसोदिया द्वारा जनजातीय मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई तथा उपस्थितजन को मतदान शपथ दिलवाई गई। आयोजन में समस्त दुकान संचालकों, महिला कृषकों, प्रथम बार के जनजातीय मतदाता, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर बाजना श्री हिमांशु राव, खंड शिक्षा अधिकारी बाजना श्री कमलेश कटारा, बिपीएम स्वास्थ्य विभाग श्री मोईन अंसारी, सचिव बाजना, प्रभारी श्रीमती रितु डाबर, पर्यवेक्षक श्रीमती एहतेशाम अंसारी, श्रीमती श्यामा सिंगाड, श्रीमती कौशल्या पांचाल, श्रीमती किरण राठौर, श्रीमती अमिता राठौर, श्रीमती रजनी मईडा, श्रीमती स्मिता मिश्रा, वन स्टॉप सेंटर से श्रीमती नीता परिहार, श्रीमती कल्पना योगी, सहायक वर्ग 3 श्री रोहित मिश्रा, ऑपरेटर श्री परवेज खान सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहे। साथ ही विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास की टीम बाजना द्वारा माही नदी व राजापुरा माताजी के पास स्थित ऐतिहासिक स्थल के अवशेष के पास जनजातीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।