अलीराजपुर – कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा आम्बुआ में निर्माणाधीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की । इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने 280 सीटर बालक छात्रावास का कार्य 30 मई 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को दिए । साथ ही कलेक्टर डॉ बेडेकर ने विद्यालय परिसर में निर्माणधीन अतिरिक्त 08 कक्षों का भी निरीक्षण किया एवं उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 31 अगस्त के पूर्व इस कार्य को पूर्ण करें ताकि छात्र-छात्राओं के लिए कक्षाएं प्रारंभ की जा सके । उन्होने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय एवं छात्रावास का कार्य तय समय सीमा में पूर्ण न होने की स्थिति मे संबंधित अधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान ईई पीआईयू ,निर्माण एजेंसी के यंत्री , सहायक आयुक्त आदिम जाति विभाग, अलीराजपुर तहसीलदार सहित राजस्व आमला मौजूद था ।