झाबुआ

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों ने नारंगी दिवस के साथ उठाया मूवी का लुत्फ

Published

on


झाबुआ — आज शनिवार को अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ ने अपने छात्रों के लिए”सीज़न्स”थीम के तहत ग्रीष्मकालीन पार्टी का आयोजन किया।
इसका उद्देश्य प्रीनर्सरी,नर्सरी, एलकेजी,यूकेजी के छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होने से पहले एक मजेदार दिन बनाना था।
सभी शिक्षकों और छात्रों ने नारंगी और पीले रंग के कपड़े पहने।
पीले रंग के कपड़े,चश्मा और टोपी पहनकर छात्र बहुत ही सुंदर लग रहे थे।
दिन की शुरुआत में शिक्षिकाओं ने छात्रों को गर्मी के मौसम के बारे में बताया और गर्मियों के फलों के गुणों,रंग और बनावट पर चर्चा की।
ग्रीष्म ऋतु साल का सबसे गर्म मौसम होता है,हालांकि यह मौसम विशेष रूप से बच्चों के लिए बहुत दिलचस्प और मनोरंजक होता है क्योंकि उन्हें आइसक्रीम,लस्सी,पसंदीदा फल आदि खाने का मौका मिलता है।
इस ग्रीष्मकालीन पार्टी के आयोजन में शिक्षिकाओं के द्वारा छात्रों के लिए सिनेमा हॉल तैयार किया गया।जिसमे सभी छात्रों को नकली नोट दिए गए। नोट लेकर सभी छात्र खुशी खुशी टिकिट काउंटर पर देकर वहां से मूवी की टिकट लेकर हॉल में एंटर किए।हॉल में शिक्षिकाओं ने टॉर्च की सहायता से नंबर देखकर छात्रों को उनके स्थान पर बैठाया और बहुत ही शानदार मूवी ” द लॉयन किंग ” दिखाई। इस आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य डॉ रितेश लिमये भी उपस्थित रहे और छात्रों के साथ मूवी का लुत्फ उठाया। मूवी के इंटरवल में छात्रों को पॉपकॉर्न स्टॉल पर ले जाकर पॉपकॉर्न दिए गए।छात्रों ने मूवी के साथ साथ पॉपकॉर्न का भी लुत्फ उठाया। आयोजन के अंत में सभी छात्र और शिक्षकों ने मिलकर डांस किया।इस आयोजन में सभी बहुत खुश दिखाई दे रहे थे।इस आयोजन में प्री प्राइमरी की शिक्षिका रिचा देराश्री,प्रीति तिवारी,नम्रता मिश्रा,सुचिता राठौर,नेहा मेडा,अमतुल्लाह झाबुआ वाला,कसक बैरागी,ललिता नायक,भगवती हाड़ा,भारती सर्तोगिया ने अपना योगदान दिया।

Trending