झाबुआ

थांदला महाविद्यालय मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) –देश में लोकतंत्र के महापर्व में सहयोगिता करना, देश के प्रत्येक वयस्क नागरिक का राष्ट्रीय कर्तव्य है। महाविद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी स्वयं मतदान करें और अपने गांववासियों को मतदान हेतु प्रेरित करें, उक्त विचार महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. जी. सी. मेहता ने व्यक्त किए। प्रो. शिवराज सिंह मुवेल ने मतदान की अनिवार्यता और महत्व की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। डॉ. मीना मावी ने निष्पक्ष, निर्भय होकर योग्य, कर्मठ व्यक्ति को अपने प्रतिनिधि के रूप में चयन करने की बात कही। डॉ अर्चना अवस्थी ने भी मतदाता जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किए।
विद्यार्थियों से समूह चर्चा के दौरान मतदान संबंधी प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई।
प्राचार्य डॉ. जी. सी मेहता ने स्टाफ एवं विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई।
आयोजन में डॉ. सुनीता राज सोलंकी, प्रो. छतरसिंह चौहान, डॉ. राजेंद्र सिंह चौहान,प्रो. के. एस डोडवे, प्रो. अमर सिंह मंडलोई डॉ. दीपिका जोशी, प्रो. रितु सिंह राठौर, डॉ. राकेश चौरे, डॉ. संदीप चरपोटा,एवं श्री दिनेश मोरिया सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. छगन वसुनिया ने तथा प्रो. विजय मावी ने व्यक्त किया।

Trending