थांदला (वत्सल आचार्य) धर्म नगरी छोटी काशी थांदला के प्राचीन हनुमान मंदिर, भक्त मलूक दास जी की बावड़ी पर हनुमान जन्मोत्सव की व्यापक तैयारियां विगत दिनों से की जा रही है मंदिर परिसर को फ्लावर, विद्युत साज से सजाया सावरा जा रहा है इस संबंध में न्यास के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा व उपाध्यक्ष विट्ठल प्रसाद शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की आज प्रातः 8:00 बजे से श्री हनुमान सहस्त्र नाम महायज्ञ पंडित चेतन आचार्य के सानिध्य में प्रारंभ किया जाएगा तथा हनुमान जी को छप्पन भोग प्रसाद चढ़ाया जाएगादोपहर 12:00 की पूर्णाहुति के साथ महंत श्री नारायण दास जी महाराज द्वारा हनुमान जी की जन्मोत्सव महा आरती उतारी जाएगी भक्तों को लाभार्थी देवेंद्र पांचाल की ओर से प्रसारी वितरण की जाना है न्यासी श्री विठल शर्मा ने आगे बताया संध्या काल में युवा हनुमान भक्तों की ओर से मंदिर परिसर में 21 00 दीपक लगाकर 11000 हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ राष्ट् मंगल की कामना के साथ किया जाना है न्यास के सचिव तुलसीराम मेहते ने नगर के श्रद्धालु भक्तों से हनुमान जन्मोत्सव महायज्ञ भारती एवं सायं काल में दीप दर्शन तथा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की।