सेवा भारती थांदला द्वारा संचालित बाल शिक्षा केंद्र संत रविदास बस्ती में संचालित होती है। थांदला की कुल 3 बस्तियों में से एक बस्ती शिक्षा केंद्र पिछले 3 माह से प्रारंभ हुआ है।श्री मति कमला निनामा दीदी यह केंद्र चलाती है। आज मनोज जी नागर ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा जी नागर के जन्मदिन. व मुकेश जी राठौड़ ने अपनी धर्म पत्नी के जन्मदिन के उपलक्ष मे चॉकलेट व बिस्किट बच्चो को वितरित किए । इस केन्द्र पर बच्चे धर्म के ज्ञान के साथ पढ़ाई, शिष्टाचार एवम विभिन्न प्रकार के हुनर भी सीखते है। साथ हि सेवा भारती प्रकल्प बड़ा घोसलिया मे संचालित आश्रम मे पंकज जी नागर ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष मे ग्यारह सो 1100/- रूपए की राशि मंगल निधि मे प्रदान की। सेवाभारती प्रकल्प बड़ा घोसलिया ने सभी से आभार व्यक्त करते हुए ये अनुरोध भी करती है कि अपने परिवार के मंगल कार्यो मे समाज मे चल रहे सेवा प्रकल्प से मंगल निधि (स्वेच्छानुसार्) देकर अथवा मोक्ष निधि के माध्यम से पुनीत कार्य मे सहभागी बने उक्त जानकारी समिति के सचिव जितेंद्र जी राठौड़ ने दी।