कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने बांसवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ जिलो से लगी सीमा पर चेक पोस्ट निरीक्षण किया*****सीएमएचओ ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया*****कम्युनिकेशन टीम का प्रशिक्षण 25 अप्रैल को
कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने बांसवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ जिलो से लगी सीमा पर चेक पोस्ट निरीक्षण किया
रतलाम 22 अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम द्वारा निरंतर जिले की सीमाओं पर पहुंच कर चेक पोस्ट निरीक्षण किए जा रहे है। इस क्रम में सोमवार को कलेक्टर श्री बाथम जिले के सैलाना क्षेत्र के ग्राम सेरा, अमरगढ़, सज्जनपुरा, गडीकटारा, अल्काखेड़ा, बोरदा चेक पोस्ट पर पहुंचे जो पड़ोसी राजस्थान राज्य के बांसवाड़ा तथा चित्तौड़गढ़ जिले की सीमा से लगती हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा तथा अपर कलेक्टर श्री आरएस मंडलोई भी साथ रहे।
कलेक्टर श्री बाथम का चेकपोस्ट निरीक्षण निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के प्रकाश में महत्वपूर्ण रहा। कलेक्टर ने तैनात एसएसटी दल की कार्रवाई का निरीक्षण किया, अवैध रूप से शराब की आवाजाही पर नियंत्रण के लिए निर्देशित किया गया। जिला बदर व्यक्तियों पर विशेष निगाह रखने के निर्देश दिए। 24 घंटे टीम सक्रिय रहे, अवैध रूप से धन के प्रवाह पर नियंत्रण के लिए वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा चेक पोस्ट पर संधारित किए जा रहे रजिस्टर चेक किए गए, उनमें की जा रही एंट्री की जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा ने भी पुलिस बलों को कार्रवाई के लिए मुस्तैद रहने के निर्देश दिए, उन्होंने चेक पोस्ट पर सीसीटीवी चेक किए।
सीएमएचओ ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया
रतलाम 22 अप्रैल 2024/ सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति में सुधार के लिए विभिन्न ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. चंदेलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरमावल पहुंचे। केंद्र पर प्रसव पश्चात देखभाल, वार्ड में भर्ती प्रसूताओं से चर्चा कर उनके हालचाल जाने। केंद्र पर प्रसूता द्वारा नवजात शिशु को जन्म के बाद स्तनपान नहीं कराना पाया गया। उन्होंने प्रसूता को परामर्श प्रदान कर स्तनपान कराया जाना सुनिश्चित किया। सीएमएचओ ने बताया कि प्रसव के 1 घंटे के भीतर स्तनपान, प्रसव के बाद छः माह तक केवल स्तनपान, छः माह बाद पूरक पोषण आहार प्रारंभ कराना तथा शिशु को 2वर्ष तक स्तनपान जारी रखने से सभी आवश्यक पोषक तत्वों की कमी पूरी की जा सकती है। मां का पहला गाढा दूध नवजात शिशु के लिए अमृत समान है। उन्होंने सभी प्रसव केंद्रों पर इसका कडाई से पालन करने एवं परामर्श देने के कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ ने उप स्वास्थ्य केंद्र बिबडोद का निरीक्षण किया, केंद्र पर ताला लगा हुआ पाया गया। सीएचओ द्वारा क्षेत्र में टीकाकरण होने से क्षेत्र में कार्य पर होना बताया गया। उन्होने इस संबंध में सीएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उप स्वास्थ्य केंद्र कनेरी और उप स्वास्थ्य केंद्र सागोद में सीएचओ एवं विभागीय कर्मचारियों का कार्य संतोषजनक पाया गया। सीएमएचओ द्वारा केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, परिवार कल्याण सेवाओं, असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन तथा दवाईयों की उपलब्धता, आवश्यक जांच हेतु उपकरणों की उपलब्धता आदि अनेक बिंदुओं पर रिकार्ड का अवलोकन कर सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान विभिन्न सुपरवाइजर एवं मैदानी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
कम्युनिकेशन टीम का प्रशिक्षण 25 अप्रैल को
रतलाम 22 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत कम्युनिकेशन टीम का प्रशिक्षण आगामी 25 अप्रैल को आयोजित होगा।
स्थानीय शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के नवीन भवन के कक्ष क्रमांक एक में आयोजित होने वाले उक्त प्रशिक्षण में प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहर तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना की टीम प्रशिक्षित की जाएगी। इसी प्रकार दोपहर 2ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा तथा आलोट की टीम प्रशिक्षित की जाएगी। इस प्रशिक्षण में कम्युनिकेशन नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, टीम लीडर, कंप्यूटर ऑपरेटर सम्मिलित होंगे।