केशव इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ के विद्यार्थियों ने सोमवार को बिलिडोज स्थित पद्म गौशाला का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य गौशाला के अंतर्गत गायों की देखरेख व उनसे संबंधित कार्यो से अवगत करवाना था। इस भ्रमण के दौरान अध्यापकों ने कई महत्वपूर्ण जानकारी बच्चों को दी। उन्होंने गौशाला में गायों की नस्ल व उनकी अलग-अलग विशेषताओं को भी जाना। वहीं गोशाला के द्वारा जैविक खाद तैयार करने का तरीका समझा। बच्चों ने गौशाला प्रबंधक से सवाल-जवाब करते हुए जाना कि इस गौशाला में लगभग 30 गाय है। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शालू जैन ने बताया विद्यार्थी गायों के लिए घर से ही चारा, सब्जियां ओर गुड़ लेकर आये थे जो उन्होंने स्वयं अपने हाथों से गायों को खिलाकर पूण्य लाभ लिया। संस्था संचालक ओम शर्मा द्वारा विद्यार्थियों द्वारा किये गए गौशाला भ्रमण की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को आयुर्वेद के हिसाब से गाय व उससे जुड़े उत्पादों से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी।