झाबुआ

लोकसभा निर्वाचन 2024 चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने या अवकाश के लिए मेडिकल बोर्ड सर्टिफिकेट आवश्यक

Published

on




         झाबुआ 23 अप्रैल, 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत चुनाव ड्यूटी से मुक्त/अवकाश के संबंध में चिकित्सकीय आधार पर जिला अस्पताल मेडीकल बोर्ड से मेडीकल टेस्ट कराकर फिट / अनफिट प्रमाणीकरण प्रस्तुत करने के उपरांत ही किया जायेगा। जिससे आवेदन पर मेडीकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव कार्यों हेतु सेवाएं लेने का निर्णय लिया जा सके।
          अतः निर्देशित किया गया  कि 26 अप्रैल 2024 के पूर्व मेडीकल बोर्ड से अपना चेकअप/फिट/अनफिट टेस्ट कराकर, चुनाव कार्य हेतु फिटनेस का प्रमाणीकरण प्रस्तुत किए जाए । अन्यथा की स्थिति में प्रस्तुत चिकित्सकीय आधार पर चुनाव कार्य से मुक्ति हेतु आवेदन पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा एवं चुनाव कार्य हेतु उपयुक्त / सक्षम माना जाकर ड्यूटी लगाई जावेगी।

Trending