थांदला – (वत्सल आचार्य) थांदला के निकट ग्राम देवीगढ़ मे हनुमान जयंती पूर्णिमा पर परंपरा गत रूप से मनाई गई यहा बरसो से माता रानी के दरबार मे २ दिवसीय मेले का आयोजन वर्षो से होता आ रहा है स्थानीय माताजी मंदिर पर मुख्य यजमान जीतेन्द्र कोठरी एडव्होकेट नीरज कोठरी परिवार ने हवन पूजन सम्पन कर माताजी की आरती के साथ मेला शुरु हुआ।दूर दराज से आए ग्रामीणों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी लम्बी लम्बी कतारो मे भक्तो ने माताजी के दर्शन किये,वही सामने स्थित चमत्कारी हनुमान मंदिर पर हवन के मुख्य यजमान महेश नागर परिवार ने हवन पूजन किया तत्पश्चात हनुमान जी की महा आरती की गई जिसमे सांसद गुमानसिंग डामोर,भाजपा की प्रदेश मंत्री श्रीमती सांगिता विश्वास सोनी,समाजसेवी व मंदिर समिति के प्रबंधक विश्वास सोनी, पार्षद सचिन सोलंकी,बलवंत नायक,भगवान लाल जी शर्मा,किशोर पड़ियार,विमल छाजेड़,पंडित द्वारका जी शर्मा,दिनेश जी नागर,विनीत शर्मा,अजय शुक्ला साहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओ ने धर्म लाभ लिया महा आरती के पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ।