शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के ओम शर्मा ने बताया कि मध्य
प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए नोडल
अधिकारियों की नियुक्ति एक बार पुनः जिले के भीतर ही कर दी गई है।
आपने बताया की सत्र के प्रारंभ में अनेक संस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी
जिले से न होकर आसपास के अन्य जिलों में नियुक्त कर दिए गए थे,
जिसके कारण छात्रवृत्ति से संबंधित कार्यों के लिए प्रदेश भर के छात्रों को
अपनी अध्यापन गतिविधियां छोड़ कर समीप के जिलों में चक्कर लगाना पड़ रहे थे।
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने छात्र हित में जनजातीय कार्य
विभाग मंत्री माननीय विजय शाह को पत्र लिख कर विद्यार्थियों की परेशानी
दूर करने का आग्रह किया था, जिस पर माननीय मंत्री महोदय द्वारा
सहृदयता पूर्वक त्वरित कार्यवाही करते हुए नोडल अधिकारियों की
पुनर्नियुक्ति की गई है, आपने छात्र हित में लिए गए इस निर्णय के लिए
माननीय मंत्री जी का आभार जताया है। इस निर्णय से प्रदेश भर में
अध्ययनरत लाखों छात्र अब आसपास के जिलों में छात्रवृत्ति हेतु भटकने के
बजाय अपना समस्त ध्यान अपने विद्याध्ययन पर लगा सकेंगे।