झाबुआ

हनुमान टेकरी पर आयोजित कार्यक्रमों में अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआने मारी बाजी,

Published

on


झाबुआ —- श्री संकट मोचन हनुमान समिति,हनुमान टेकरी झाबुआ द्वारा हनुमान जयंती पर प्रतिवर्ष विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं। उसी के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिवस दिनांक 21अप्रैल रविवार को प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। प्रश्न मंच का विषय था “अयोध्या और राम ” प्रश्न मंच के इस कार्यक्रम में 7 टीमों ने भाग लिया था और उन्हें विभिन्न ऋषियों के नामो पर आधारित नाम दिए गए । जिसमें अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल की टीम को ऋषि अत्रिजी का नाम दिया गया । ऋषि अत्रिजी की टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रश्न मंच में प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम के सदस्यों में छात्र पर्व रूनवाल,दिव्यांश जैन,शिक्षक जयेंद्र सिंह राठौर, श्री विकास भगत, श्रीमती शारदा कुमावत, श्रीमती ऋचा देराश्री, श्रीमती अर्चिता राठौर, श्रीमती प्रीति तिवारी, पलक कोठारी, सुचिता राठौर सम्मिलित थे । सन् 2022 में भी हनुमान जयंती पर आयोजित प्रश्न मंच कार्यक्रम में अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। दिनांक 23अप्रैल मंगलवार को आयोजित देश भक्ति और भजनों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता में भी अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । नृत्य में विद्यालय की छात्रा अवधि गौर, इशिका गौर, हंसिका भावसार, जयना कोठारी, शुभी तिवारी, युक्ति जैन, भक्ति कटारिया, अर्पिता जायसवाल ने नृत्य शिक्षिका सोनू सोनी और शिक्षिका पलक कोठारी के निर्देशन में प्रदर्शन किया । इस अवसर पर विद्यालय कि डायरेक्टर डॉ. चारुलता लोकेश दवे,प्राचार्य डॉ. रितेश लिमये और समस्त शिक्षकों की ओर से विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी गई।

Trending