भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान की नामांकन रैली 25 को , अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति दर्ज करावे:- ताराचंद गादीया (भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता )
झाबुआ। – माननीय राष्ट्रवादी ,चक्रवर्ती प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को 400 पार का लक्ष्य पूरा करने हेतु रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान को भारी मतों से इस संसदीय क्षेत्र से जीताना है या इसे ऐसा समझे, इस जीत का ठेका तो मंत्री नागरसिंह चौहान को दिया है । हम सभी संसदीय क्षेत्र के राष्ट्रीय भावना वाले सदस्यों को मंत्री जी के साथ इस कार्य में लग जाना है । क्योंकि समयावधि 13 मई है जिसका भुगतान 4 जून को आना है । ताकि बहन श्रीमती अनीता चौहान संसद भवन में प्रवेश कर सके । तो आओ इस संकल्प को पूरा करने के लिए सब मिलकर 25 अप्रैल को नामांकन फॉर्म भरने हेतु अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करावे । उक्त विचार भाजपा के वरिष्ठ और सबसे पुराने कार्यकर्ता व राम सेवा समिति झाबुआ के फाउंडर मेंबर ताराचंद गादीया ने व्यक्त किए है । जिन्होंने इस क्षेत्र में भाजपा का गढ़ बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की है । श्री गादीया ने संसदीय क्षेत्र के सभी मोदी भक्तों से अपील की है कि इस नामांकन रैली को ऐतिहासिक रैली बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें ।
जानकारी अनुसार अलीराजपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान विशाल नामांकन रैली के रूप में 25 अप्रैल गुरुवार को अपना नामांकन फॉर्म जमा करेगी। नामांकन रैली से पूर्व बस स्टैंड झाबुआ पर एक विशाल आम सभा होगी। जिसे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता संबोधित करेंगे।भाजपा उम्मीदवार श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान की नामांकन रैली से पूर्व होने वाली आमसभा में क्लस्टर प्रभारी व उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा , कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय , नागरसिंह चौहान , चेतन कश्यप , सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भुरिया , आलीराजपुर जिलाध्यक्ष मकु परवाल , रतलाम जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय , भाजपा नेता फगनसिंह कुलस्ते , श्रीमती संगीता चारेल , विशाल रावत , भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर , सांसद जी.एस. डामोर , लोकसभा प्रभारी महेंद्र भटनागर , खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सुरेश आर्य मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया दोपहर पूर्व बस स्टैंड पर एकत्रीकरण पश्चात सभा आरंभ होगी। सभा पश्चात नामांकन रैली आरंभ होगी , जो बस स्टैंड से आजाद चौक और नेहरू मार्ग होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी।