RATLAM

दसवीं में 58 प्रतिशत तथा 12वीं में 69 प्रतिशत रिजल्ट रहा***सी.एम. राइज विनोबा स्कुल कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा

Published

on

में 58 प्रतिशत तथा 12वीं में 69 प्रतिशत रिजल्ट रहा

रतलाम 24 अप्रैल 2024/ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हाई सेकेंडरी परीक्षा कक्षा दसवीं तथा कक्षा बारहवीं 2024 के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिले का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 58 प्रतिशत रहा । इसी प्रकार कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 69 प्रतिशत रहा ।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में हायर सेकेंडरी कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 15 प्रतिशत अधिक रहा है, इसमें 72 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुए हैं । हाई स्कूल परीक्षा कक्षा दसवीं में 60 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। जिले में कक्षा दसवीं की परीक्षा में 12301 तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा में 7375 विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

सी.एम. राइज विनोबा स्कुल कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा

रतलाम 24 अप्रैल 2024/ सी.एम. राइज विनोबा रतलाम का 10 वीं का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा है। 54 में से 51 उत्तीर्ण रहे है जिनमें 47 प्रथम श्रेणी और 10 विद्यार्थी 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाये हैं। सर्वाधिक अंक अनुष्का पाटीदार 92 प्रतिशत और प्रियंका 91 प्रतिशत के रहे हैं। इसी प्रकार 12 वीं में  40 में से 32 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है तथा परिणाम 80 प्रतिशत रहा है। इनमें प्रथम श्रेणी 25 और 75 प्रतिशत से ज्यादा 10 विद्यार्थी आये है जिन्हें शासन द्वारा लेपटॉप मिलेगा।12 वीं में सर्वाधिक अंक खुशी जैसवार 90 प्रतिशत  और पार्थ  मोयल 88 प्रतिशत लाये।इस विद्यालय का सी.एम. राइज बनने के बाद लगातार रिजल्ट बढ़ रहा है। 10वीं के रिजल्ट में 13 प्रतिशत  की तथा 12 वीं के रिजल्ट में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

विद्यार्थियों की इस गौरवमयी उपलब्धि पर प्राचार्य संध्या वोरा, उपप्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर, परीक्षा प्रभारी सीमा अग्निहोत्री, सुनीता पंवार, भावना रावत, अमन सिंह राठौर, शोभा ओझा सहित समस्त स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है। उल्लेखनीय है सी.एम. राइज विनोबा एनसीईआरटी सिलेबस पर हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में कक्षा से 12 तक संचालित एकमात्र सरकारी स्कूल है।

Trending