अलीराजपुर – कलेक्टर महोदय श्री अभय बेडेकर के निर्देशन में शांति पूर्ण चुनाव हेतु जारी कार्यवाहियों के तहत अनुविभागीय दंडाधिकारी जोबट के मार्गदर्शन में दिनांक 25.04.2024 को न्यायालय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवम नायब तहसीलदार बोरी श्री अनिल मंडलोई द्वारा थाना बोरी द्वारा प्रस्तुत 122 crpc के इस्तगासा के आधार पर 107/116 के बॉन्ड ओवर के उल्लंघन पर अनावेदक भूरसिंह पिता जोगडिया निवासी गाबनीसालर को बंध पत्र(बॉन्ड ओवर) की शेष अवधि के लिए जेल भेजा एवं जमानत राशि शासन हित में राजसात की ।एक अन्य सामान प्रकरण में 122 सीआरपीसी के तहत श्री राकेश पिता मुकाम रावत निवासी गाबनीसालर थाना बोरी के द्वारा आगामी छः माह अवधि में सदाचार कायमी रखने हेतु बंधपत्र का उल्लघंन किए जाने पर थाना बोरी द्वारा के विरूद्ध धारा 122 सीआरपीसी के तहत जमानत राशि शासन हित में न्यायालय श्री मंडलोई द्वारा राजसात की गई। जिस पर तहसीलदार न्यायालय द्वारा प्रकरण में आरोपी गणों को सुनवाई का पर्याप्त अवसर देकर आरोपी द्वारा बंधपत्र राशि के उल्लंघन में बचाव हेतु कोई ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए गए। धारा 122 सीआरपीसी के प्रकरण में राकेश पिता मुकाम रावत निवासी गाबनीसालर थाना बोरी द्वारा बंधपत्र का उल्लंघन करने पर दोषी मानते हुए राशि रू. 10 हजार राजसात की गई , जिले में बॉन्ड ओवर उल्लंघन पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।