झाबुआ

थांदला करेगा सौ प्रतिशत मतदान…

Published

on

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु
नगर मे निकाली विशाल मशाल रैली.

नगर मे पहली बार निकाली गई मशाल रैली.

  थांदला (वत्सल आचार्य) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है इसी के अंतर्गत आज नगर के समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी गण एवं नगर के जनप्रतिनिधि सहित आम जन विशाल मशाल रैली मे सम्मिलित हुवे.
स्थानीय दशहरा मैदान से प्रारम्भ हुई रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई ऐतिहासिक दीपमाला स्तम्भ पर पहुंची जँहा तहसीलदार अनिल बघेल द्वारा सैकड़ो दिपो को प्रज्वलित कर मतदाताओं को जागरूकता का सन्देश दिया. तत्पश्चात रैली स्थानीय पुरानी मंडी पहुंची जँहा नगर परिषद द्वारा थांदला करेगा सौ प्रतिशत मतदान को दिपो से सजा कर मतदाता को चकाचौध कर दिया.सैकड़ो कर्मचारी हाथो मे तकथिया एवं मशाल ले कर नारेबाज़ी करते हुवे मतदाता को समझाईश देते नज़र आये.
अंत मे सभी को शपथ दिलाई गई.
इस विशेष आयोजन मे ,अनुविभागीय अधिकारी,sdop रविन्द्र राठी,तहसीलदार अनिल बघेल,निर्वाचन प्रभारी गौरव चौहान,मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजकुमार ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद देवेन्द्र बरोडिया, बीईओ एस एन श्रीवास्तव,बीआरसी संजय सिकरवार, वरिष्ठ पार्षद राजू धानक, अभिभाषक मयूरी धानक,स्वछता अधिकारी गोराँक सिँह ठाकुर, लेखपाल शीतल जैन, इंजिनियर पप्पू बारिया, पूर्व लेखापाल विजय गिरी, कम्प्यूटर प्रभारी नीलेश नागर, ओम नागर, सहित समस्त नगर परिषद स्टाफ,निर्वाचन शाखा एवं तहसील कार्यालय का समस्त स्टाफ एवं समस्त शासकीय कार्यालय के कर्मचारी गण मौजूद थे.
रैली कार्यक्रम का संचालन बीईओ एस एन श्रीवास्तव एवं यसदीप अरोरा ने किया एवं आभार मुख्य नगर परिषद अधिकारी ने माना.

Trending