एजेंसियां निर्वाचन व्यय पर निगरानी के लिए सजगता से कार्य करें कलेक्टर श्री बाथम ने बैठक में दिए निर्देश***** उपायुक्त सहकारिता श्री सुनील कुमार सिंह को समन्वय अधिकारी का दायित्व सौपा गया
एजेंसियां निर्वाचन व्यय पर निगरानी के लिए सजगता से कार्य करें
कलेक्टर श्री बाथम ने बैठक में दिए निर्देश
रतलाम 26 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम ने सभी एनफोर्समेंट एजेंसियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार सभी एजेंसियां सजग रहकर व्यय निगरानी का कार्य करें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री एम.एल. मीणा आदि उपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि बैंकों में संदेहॉस्पद लेनदेन पर निगरानी रखी जाए, 10 लाख रुपए से ऊपर के लेनदेन की जानकारी अपर कलेक्टर को नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाए। कलेक्टर द्वारा सभी स्थैतिक निगरानी दलों को सक्रियता के साथ भ्रमण करने को निर्देशित किया गया। आबकारी विभाग को अवैध शराब के मूवमेंट पर सतत रूप से नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया।
उपायुक्त सहकारिता श्री सुनील कुमार सिंह को समन्वय अधिकारी का दायित्व सौपा गया
रतलाम 26 अप्रैल 2024/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम द्वारा उपायुक्त सहकारिता श्री सुनील कुमार सिंह को समन्वय अधिकारी का दायित्व सौपा गया है। उल्लेखनीय है कि जिले में सम्मिलित संसदीय निर्वाचन क्षेत्र उज्जैन, मंदसौर तथा रतलाम झाबुआ के रिटर्निंग, सहायक रिटर्निग अधिकारियों एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारियों से समन्वय की आवश्यकता के दृष्टिगत श्री सिंह को समन्वय अधिकारी बनाया गया है। समन्वय अधिकारी श्री सिंह नियमित रूप से प्रतिदिन संबंधित संसदीय क्षेत्र के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिदिन की रिपोर्ट अपर कलेक्टर के माध्यम से जिला कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।