झाबुआ – किसी भी कार्य को लेकर मेहनत और लगन के साथ साथ, लक्ष्य प्राप्ति को लेकर यदि दृढ़ संकल्प मजबूत हो , तो सफलता जरूर मिलती है । कुछ ऐसा ही झाबुआ के होनहार युवक लक्ष्य तोमर ने कर दिखाया है । लक्ष्य तोमर ने जेईई मेन की परीक्षा क्लीयर कर ली है । जेईई मेन की परीक्षा 8 अप्रैल को आयोजित हुई थी तथा जिसका परिणाम 25 अप्रैल को आया है । जिसमें लक्ष्य तोमर ने 97.25 परसेंटाइल प्राप्त की है परसेंटाइल याने कितने बच्चों से आप आगे हैं । जेईई भारत की सबसे महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग परीक्षाओं में से एक है। देश की शिक्षा प्रणाली में इसके महत्व के कारण इसे राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा माना जाता है। जेईई एक प्रकार की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है जो उन छात्रों के लिए एक अवसर प्रदान करती है जो इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। लक्ष्य ने बताया कि वह आगे आईआईटी करना चाहता है । बाद मे यूपीएससी की परीक्षा भी देने का विचार कर रहा हैं या उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने पर भी विचार कर रहा है । यह भी बताया कि जेईई मेन परीक्षा के लिए करीब 12 से 14 घंटे रोजाना अध्ययन करना पड़ता हैं । लक्ष्य ने यह भी बताया कि ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से , झाबुआ में ही रहकर अध्ययन कर सफलता प्राप्त की है । लक्ष्य ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है तथा.बताया कि अपनी मेहनत व लगन के द्वारा इस परीक्षा मे उत्तीर्ण हुआ हू । लक्ष्य की इस उपलब्धि पर उनके पिता दिलीप तोमर, माता सपना तोमर ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । साथ ही साथ परिवारजनों व ईष्ट मीत्रो ने भी बधाइयां प्रेषित की है ।