पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्म विलोचन शुक्ल के द्वारा सभी थाना प्रभारी,चौकी प्रभारीयों एंव एस.एस.टी व एफ.एस.टी. टीम को अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सम्बंध में निर्देश दिये थे । इस तारतम्य में दिनांक 27.04.2024 को एस.एस.टी टीम द्वारा गुजरात बार्डर चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बस क्रमांक जीजे 03 बीवी 2626 प्लास्टिक के काटुन में छिपाकर चांदी के आभूषण रखे है जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व एस.एस.टी. संयुक्त टीम द्वारा मौके पर उक्त बस कि चेकिंग कि गई चेकिंग के दौरान बस कि डिक्की से तीन प्लास्टिक के कार्टुन को चेक करने पर चांदी के आभूषण पाये गये जिस पर बस चालक व यात्रियों से चांदी के आभूषण के सम्बंध में पुछताछ करने पर किसी के द्वारा अपना नही होना बताया । प्लास्टिक के कार्टुन से कुल आभूषण 72 किलो किमती 5,76,33,600 /- रुपये के चांदी के आभुषण जप्त किया गया । सराहनीय कार्य – एस.एस.टी. मजि. दिनेश ससतिया, उनि पल्लवी भाबर, सुबेदार कोमल मीणा, सउनि अजित, का. प्रआर. 323 दिलीप डावर, प्रआर. प्रताप, आर. सत्येन्द्र का सराहनीय योगदान रहा ।