थांदला (वत्सल आचार्य) –विगत कई दिनों से थांदला मे बंदर के काटे जाने से कई लोग घायल हो गए है न्यायालय परिसर,स्कूल,गावली मोहल्ले साहित विभिन्न जगहों पर करीब 8-10 लोग बंदर के हमले मे घायल हुए है इस बाबाद अधिवक्ता परिषद ने माननीय न्यायाधीश महोदय के माध्यम से पत्र लिख कर वन विभाग से बंदर को पकड़ने की मांग की जिसपर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा,पार्षद समर्थ उपाध्याय ने cmo राजकुमार ठाकुर व क्षेत्रीय वन मंडल अधिकारी मौर्य से चर्चा कर बंदर पकड़ने के लिए पिंजरे लगवाए साथ हि इंदौर से ट्रेकुलाइजेशन द्वारा बेहोश कर के पकड़ने वाली टीम से सम्पर्क कर जल्द हि खुंखार बंदर को पकड़ने पर चर्चा की। साथ हि नगर की आम जानता से अपील की है की जब तक ये खुंखार बंदर पकड़ा नही जाता तब् तक सावधानी बरते विशेष कर छोटे बच्चो का ध्यान रखे।