थांदला (वत्सल आचार्य)—लगातार कई दिनों से बंदर के काटे जाने की घटनाए सामने आ रही थी जिसे संज्ञान मे लेते हुए प्रादेशिक जन समाचार ने बंदर का मुद्दा प्रमुखता से उठा कर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पंणदा व पार्षद समर्थ उपाध्यय,सचिन सोलंकी आदि को इस समस्या से अवगत करवाया मामले को गंभीरता से लेते हुए जन प्रतिनिधियों ने वन्य जीव विशेषज्ञ विवेक पगारे,डी एफ ओ हरेसिंग ठाकुर, आदि के दिशा निर्देशन मे नगर मे कई जगह पिंजरे लगा कर बंदर को पकड़ लिया गया। अल सुबह से हि थांदला वन मंडल अधिकारी मौर्य जी व नगर परिषद के गोरांक राठौड़ व टीम के साथ वन विभाग का अमला जगह जगह पिंजरे लगा कर उसमे बिस्किट केले रख कर बंदर का इंतजार कर रहा था कि अचानक बंदर पिंजरे मे आ गया और मुस्तेद् अमले ने तत्काल पिंजरा बंद कर बंदर को पकड़ लिया। वन मंडल अधिकारी मौर्य जी ने बताया की इस खुखार बंदर को जंगल मे ले जाकर छोड़ दिया जाएगा।