झाबुआ – अणुव्रत समितियां जिला झाबुआ द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल जितेन्द्रसिहचौहान से सोमवार को मुलाकात की तथा लोकसभा निर्वाचन 2024 झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र हेतु 13 मई को होने वाले मतदान हेतु , मतदाता जागरूकता को लेकर और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी हिस्सेदारी को लेकर पूर्ण सहयोग की बात कही। समिति के पदाधिकारी द्वारा….. सही चयन मेरा भविष्य ….मेरा देश मेरा दायित्व ….में प्रलोभन और भय से मतदान नहीं करूंगा …..मैं मतदान अवश्य करूंगा ….आदि उद्देश्यों को लेकर जिला स्वीप नोडल अधिकारी से चर्चा की तथा मतदाता जागरूकता को लेकर अणुव्रत समिति जिला झाबुआ और तेरापंथ समाज जिला झाबुआ द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने की बात कही । समिति के पदाधिकारीयो द्धारा द्वारा नोडल अधिकारी को लोकतंत्र के महापर्व में जन जागरूकता को लेकर आने वाले दिनों में रैली का आयोजन, घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करना तथा नवीन मतदाताओं को भी इस महापर्व में मतदान हेतु प्रेरित करने की बात कही । साथ ही अणुव्रत समिति के सदस्यों द्वारा डिप्टी कलेक्टर रितिका पाटीदार से भी मुलाकात की । अणुव्रत समितियां जिला झाबुआ अंतर्गत पेटलावद, झकनावदा, रायपुरिया, बामनिया , करवड, सारंगी ,बोलासा धतुरिया , तारखेड़ी , कल्याणपूरा, उमरकोट पालेड़ी , थांदला मेघनगर, काली देवी आदि क्षेत्रों में समिति के पदाधिकारीयो द्वारा मतदाताओं से मतदान हेतु अपील की जाएगी ।