RATLAM

मतदाता जागरूकता के लिए शासकीय कर्मचारी दो पहिया वाहनों पर सवार होकर निकले******मतदान नहीं करने की अपील पर शिक्षक को कलेक्टर श्री बाथम ने किया निलंबित*****क्षेत्रीय संचालक स्‍वास्‍थ्‍य ने स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की प्रगति की मॉनिटरिंग की****

Published

on

मतदाता जागरूकता के लिए शासकीय कर्मचारी दो पहिया वाहनों पर सवार होकर निकले

रतलाम 29 अप्रैल 2024/ रतलाम जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिकाधिक मतदान हेतु प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार को प्रातः कलेक्ट्रेट परिसर से एक बड़ी रैली को पद्मश्री डॉ. लीला जोशीकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथमजिला दिव्यांग आइकॉन सुश्री किरण पाटीदार तथा जिला यूथ आइकॉन श्री नवोदय बैरागी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। रैली में बड़ी संख्या में शासकीय विभागों के पुरुष तथा महिला कर्मचारी सम्मिलित हुए।

दुपहिया वाहनों पर कर्मचारियों की वाहन रैली शहर के कलेक्टर कार्यालय परिसर से रवाना होते हुए फव्वारा चौकलाडली लक्ष्मी मार्गदो बत्तीन्यू रोडशहर सरायआबकारी चौराहाचांदनी चौकघास बाजारमाणक चौकधानमंडीनाहरपुरामहलवाडा होते हुए नगर निगम पर समाप्त हुई। रैली में नगर निगममहिला बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की विशेष सहभागिता रही।

रैली के प्रारंभ स्थल पर निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्टकार्यक्रम अधिकारी महिला बाल श्री रजनीश सिन्हासहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्याराष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका श्रीमती सीमा अग्निहोत्रीउपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्माशिक्षा विभाग के श्री जितेंद्र जोशीलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के श्री आनंद व्यासस्वास्थ्य विभाग के मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसियापरियोजना अधिकारी श्रीमती प्रेमलताश्रीमती सुशीला व्यासश्रीमती नीलम बघेलश्रीमती प्रियंका बैरागीसहायक वर्ग एक श्री सत्यनारायण जोशीजिला समन्वयक श्री प्रफुल्ल भट्टसहायक वर्ग 2 श्री जगदीश मौर्यसहायक वर्ग 3 श्री हरीश शर्मापर्यवेक्षक श्रीमती शशिकलाश्रीमती सीमा बेंजामिनश्रीमती संगीता ग्वालेश्रीमती वनिता संधूश्रीमती मालती शर्माभावना बोरीवालरेखा व्यासगायत्री शर्माहेमलता गहलोतहेमलताज्योति सोनीरवीना जाट आदि उपस्थित थे।

सामान्य प्रेक्षक श्री अबूबक्कर सिद्धिकी से मो.नं. 9238707632 पर सम्पर्क किया जा सकता है

रतलाम 29 अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 23-मंदसौर लोकसभा क्षेत्र तथा इसके अन्तर्गत जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अबूबक्कर सिद्धिकी का आगमन हो चुका है। श्री सिद्धिकी से मोबाइल नम्बर 9238707632 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उनसे मंदसौर सर्किट हाउस कक्ष (शिवना) में सायं 4.30 से 5.30 बजे तक मुलाकात करके लोकसभा निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी अथवा शिकायत की जा सकती है।

मतदान नहीं करने की अपील पर शिक्षक को कलेक्टर श्री बाथम ने किया निलंबित

रतलाम 29 अप्रैल 2024/ जिले के ग्राम मेलघाटी प्राथमिक विद्यालयसंकुल शासकीय कन्या उमावि रावटी के शिक्षक श्री मानसिंह देवदा को कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि शिक्षक द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित कर जनजाति समाज से लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान नहीं करने की अपील की गई है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शासकीय सेवकों की सहभागिता से स्वीप कार्यक्रमों को संचालित कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए गतिविधियां संचालित की जा रही है। शिक्षक द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया गया हैउनका यह कृत्य गंभीर रूप से आपत्तिजनक होकर पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही तथा अनुशासनहीनता को दर्शाता हैस्पष्ट करता है कि वे शासकीय सेवा के प्रति कर्तव्य परायण नहीं है। अतः शिक्षक को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय सी एम राइस विद्यालय सैलाना रखा गया है।

 क्षेत्रीय संचालक स्‍वास्‍थ्‍य ने स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की प्रगति की मॉनिटरिंग की

रतलाम 29 अप्रैल 2024/ उज्‍जैन संभाग के क्षेत्रीय संचालक स्‍वास्‍थ्‍य डॉ. दीपक पिप्‍पलबाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपेश मालवीयआरएमएनसीएचए को ऑर्डिनेटर सुश्री माहेनुर खान पहले जिले के मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्‍होंने डीन डॉ. अनिता मुथा से भेंट कर मातृ एवं शिशु स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को बेहतर करने के संबंध में बैठक की। इसके बाद सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की।

उन्‍होने रतलाम जिले की प्रोफाईल जिसमें जिले की जनसंख्‍यामातृ मृत्‍यु दरशिशु मृत्‍यु दरजन्‍म दरसिविल अस्‍पतालोंसीएचसीपीएचसीशहरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रोंसंजीवनी क्लिनिक एवं केंद्रों पर उपलब्‍ध मानव संसाधन की जानकारी ली। जिले की जानकारी के बारे में डीपीएम डॉ. अजहर अली ने अवगत कराया। क्षेत्रीय संचालक डॉ. दीपक पिप्‍पल ने निर्देशित किया कि जिले में मानव संसाधन की उपस्थिति के संबंध में सार्थक एप अथवा बायो मे‍ट्रिक सिस्‍टम से उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उपलब्‍ध मानव संसाधन का जनहित में  अधिक से अधिक उपयोग किया जाए ।

उन्‍होंने ईसंजीवनी  के माध्‍यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का ऑनलाईन उपचार किए जाने की विस्‍तार से समीक्षा की उन्‍होने कहा कि प्रत्‍येक कम्‍युनिटी हेलथ सेंटर द्वारा प्रतिदिन कम से कम लोगों को ऑनलाईन उपचार कर दवाईयां उपलब्‍ध कराई जाए। आवश्‍यकतानुसार केंद्रो की संख्‍या बढाने के लिए सिविल अस्‍पतालोंसीएचसी के चिकित्‍सकों की आईडी बनाई जाए ताकि ऑनलाईन उपचार का लोड वितरित हो और सभी को तत्‍कालल उपचार सेवाऐं मिल सके । उन्‍होने स्‍पष्‍ट किया कि शहरी केंद्रों का उददेश्‍य है कि आमजन को आवश्‍यक सेवाऐं उनके क्षेत्र में ही उपलब्‍ध करपाई जाऐं ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी ना हों ।

डॉ. दीपक पिप्‍पल ने हाई रिस्‍क गर्भवती माताओं प्रत्‍येक शुक्रवार को पीएचसी स्‍तर पर जांच सेवाऐ उपलब्‍ध कराकर हितग्राहीवार मोबाईल नंबर सहित रिपोर्ट प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए । केंद्रों पर लेबोरेटरी  जांच सेवाओं हेतु हब एंड स्‍पोक पद्वति द्वारा की जा रही जांचों की प्रगति की समीक्षा की । एसएनसीयू में उपलब्‍ध बिस्‍तरों की संख्‍याएडमिशन लेने वाले बच्‍चों की संख्‍या का डाटा विश्‍लेषण करते हुए इस संबंध में मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के आंकडे का संकलन करने को कहा। उन्‍होनें एमएलसी प्रीएमएलसी के कार्य को सिविल अस्‍पतालोंसामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों और पीएचसी के ‍चिकित्‍सकों  द्वारा मेडलेपार साफटवेयर द्वारा ऑनलाईन  प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। लीगल प्रकरणो में ओआईसी द्वारा  माननीय उच्‍च न्‍यायालय में समयसीमा में जवाबदावा प्रस्‍तुत करने को कहा। परिवार कल्‍याण कार्यक्रमटीकाकरण कार्यक्रमआईएचआईपीवेक्‍टरजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रमएनसीडी कार्यक्रम सहित राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों में प्रगति लाने के निर्देश दिए । बैठक के दौरान सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकरसिविल सर्जन डॉ. एम एस सागरडॉ. रवि  दिवेकरडॉ. प्रमोद प्रजापतिडॉ. गौरव बोरीवालकमलेश मुवेलडॉ. अजहर अलीआशीष चौरसियासरला वर्माडॉ. संकल्‍प श्रीवास्‍तवश्री मोहन कछावाश्रीमति शारदा राठौरश्री आशीष कुमावत एवं अन्‍य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।   

 

Trending