अलीराजपुर – खेमराज सोलंकी अठवा पंचायत के सरपंच प्रधान लगातार राजनीतिक में सेवाएं देने के साथ रक्तदान के क्षेत्र में भी जागरूकता के लिए अपील करते रहे,आप सबको बता दे की सोडवा मंडल के महामंत्री के रूप में भाजपा में जिम्मेदारी के साथ काम करते हैं , आज एक शादी में कहीं बैठे थे और जानकारी मिली कि जिला अस्पताल में एक बालिका आलीराजपुर नगर से बालिका को रक्त की जरूरत पड़ने पर , तुरंत सामाजिक कार्यकर्ता कादुसिंह डुडवे ने सरपंच से संपर्क किया , एक बार में हां कर सरपंच ने तुरत अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया , साथी राहुल जमरा वालपुर से एक डिलीवरी महिला के लिए रक्तदान करने के लिए पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता कादुसिंह डुडवे का कहना है कि धीरे-धीरे रक्तदान के क्षेत्र में सब बदले में ब्लड बैंक में जमा करके बदले में लेने की प्रक्रिया को सबको समझते हुए जागरूक करने की बात कही वहीं सरपंच ने भी अपील की मेरे जीवन में 9 वीं बार रक्तदान किया और रक्तदान करने से कोई कमी नहीं आती 48 साल की उम्र में भी मैंने 9 वी बार किया और आगे भी करता रहूंगा मैं विशेष कर युवाओं से फिर अपील करता हूं आगे पीड़ित लोगों की सेवा करें मदद करें, लैब टेक्नीशियन प्रवीण अलावा के साथ ब्लड बैंक प्रभारी प्रमिल राठौर ने सरपंच का इमरजेंसी में आभार माना ।