RATLAM

कलेक्टर श्री बाथम ने धराड में मतदाता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झण्डी****कलेक्टर श्री बाथम ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

Published

on

कलेक्टर श्री बाथम ने धराड में मतदाता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झण्डी

रतलाम 30 अप्रैल 2024/ जिले के ग्राम धराड में मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा ने मतदाता जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली धराड़ के मोहल्लों एवं मुख्य चोराहां से होते हुए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर पहुंची जहां रैली का समापन हुआ।

इस अवसर पर एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड़स्वीप नोडल अधिकारी तहसीलदार पिंकी साठे एवं सहायक नोडल श्री योगेश सरवाडनायब तहसीलदार श्री मनोज चौहाननिर्वाचन सुपरवाइजर ग्रामीण श्री विक्रम राठौरसंकुल धराड़ के श्री अमृतलाल जैनश्री कैलाश देवडाश्री राजेद्र चौहानश्री रमेश वसुनियाजनशिक्षक श्री जितेन्द्र डामरस्वीप टीम से श्री सुनील कुमार गोंड़श्री लक्ष्मण मालवीयश्री आशीष मिश्रारितेश पंवारश्री अशोक व्यास एवम् जनशिक्षा केंद्र के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भाग लिया तथा मतदाताओं को 100 प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया।

कलेक्टर श्री बाथम ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

ग्राम धराड पहुंचे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम ने ग्राम में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए स्थापित मतदान केन्द्रों का गहनता के साथ निरीक्षण किया। मतदान केन्द्र पर मतदाताओं तथा मतदान कार्मिकों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में एसडीएम तथा तहसीलदार को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढा भी मौजूद थे।

Trending