झाबुआ

जनजातीय कला प्रशिक्षण वर्ग सेवाभारती केंद्र पर संपन्न

Published

on

प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए मातृशक्ति

  थांदला (वत्सल आचार्य) -सेवा भारती द्वारा संचालित जनजाति सशक्तिकरण केंद्र , बड़ा घोसलिया मेघनगर में जनजातीय कला प्रशिक्षण वर्ग समाजिक समरसता बनाकर ग्रामीण जन को आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से चलाए जाते हैं। इसी क्रम में केंद्र द्वारा जनजातीय कला प्रशिक्षण वर्ग के अंतर्गत जनजाति समाज के प्रमुख हथियार तीर कमान बनाने का प्रशिक्षण युवाओं को दिया गया। ज्ञात है  की सेवा भारती द्वारा संचालित जनजाति सशक्तिकरण केंद्र , बड़ा घोसलिया में बनी आदिवासी वेशभूषा झुलड़ी एव तीर कमान देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र जी मोदी को भेंट की जा चुकी है । उक्त जानकारी केंद्र से किशन जी मावी ने प्रदान की।

Trending