झाबुआ

अणुव्रत समिति द्वारा सीएम राइस स्कूल कल्याणपूरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया ।

Published

on

झाबुआ – झाबुआ रतलाम संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक समाज का प्रत्येक व्यक्ति मतदान करें, इस हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन और विभिन्न संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है । इसी कडी मे 1 मई बुधवार को अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी (राजसमन्द)  व अणुव्रत सेवी  सुरेश कोठारी,अणुविभा मध्यांचल के संगठन मंत्री श्रीमती साधना कोठारी के मार्गदर्शन में अणुव्रत समिति एवं तेरापंथ सभा कल्याणपुरा के तत्वावधान में सी.एम.राईज स्कूल कल्याणपुरा में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अणुव्रत समिति संयोजक महेश सेठिया एवं कार्यकर्ता मुकेश मोरी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री ओझा की उपस्थिति में विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ़ को सम्बोधित करते हुए, लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर 13 मई को प्रलोभन एवं भय मुक्त होकर जागरूकता के साथ अपने बहुमूल्य मताधिकार का उपयोग सुनिश्चित करते हुए मत का दान करने हेतु आव्हान किया गया । ताकि ईमानदार और सच्चे जन प्रतिनिधि का चयन कर सही राष्ट्र का निर्माण हो सके। इस अवसर पर उपस्थित झाबुआ ज़िले से पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित श्रीमती शान्ति परमार का अणुव्रत समिति एवं तेरापंथ सभा कल्याणपुरा द्वारा अभिनन्दन किया गया । कार्यक्रम में अणुव्रत समिति की और से संयोजक मंजु पीपाडा, अध्यक्ष मयूर भंडारी,  मंत्री शीतल दुधेड़िया एवं महिला मंडल से सुभद्रा सेठिया उपस्थित थे । अणुव्रत समिति के सदस्यों द्वारा उपस्थित जनों को लोकतंत्र के महापर्व में मतदान हेतु शपथ भी दिलाई । कार्यक्रम का संचालन अध्यापक केशव बुंदेला द्वारा एवं आभार महेश सेठिया द्वारा किया गया ।

Trending