मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा मतदान की शपथ दिलाई गई
झाबुआ – । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं (जिला स्वीप नोडल) श्री जितेन्द्रसिंह चौहान के मार्गदर्शन में 01 मई 2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत बुधवार प्रात: शा. उत्कृष्ट उ. मा. विद्यालय झाबुआ के मैदान में स्वीप गतिविधि आयोजित की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं (जिला स्वीप नोडल) श्री जितेन्द्रसिंह चौहान द्वारा कहा गया कि जिले में स्वीप अंतर्गत निर्वाचन की प्रक्रिया में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए जो गतिविधियों हो रही है, उसमें मानव श्रृखला का आयोजन किया गया है जिसमें जिले के अधिकारीयों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और नारे, शपथ के माध्यम से निर्वाचन की सहभागिता बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने और झाबुआ में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। उनके द्वारा उनकी सराहना की गई। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जनजातिय कार्य विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी के द्वारा “13 मई 2024 100% वोट” की वृहद मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अजय चौहान, जनपद सीईओ श्री पी.सी. वर्मा, सहायक स्वीप नोडल सुश्री वीणा रावत एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।